HADSA: महाकुंभ आ रहे छत्तीसगढ़ के 10 श्रद्धालुओं की मौत, प्रयागराज में बोलेरो की बस से टक्कर, 19 घायल

प्रयागराज। उत्तर प्रदेशके प्रयागराज में शुक्रवार रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 19 लोग घायल हो गए। हादसा प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर मेजा इलाके में हुआ। बोलेरो की बस से टक्कर के कारण यह दुर्घटना घटी।
हादसे में जान गंवाने वाले सभी श्रद्धालु छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के रहने वाले थे और वे महाकुंभ के दर्शन के लिए प्रयागराज जा रहे थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और श्रद्धालु सड़क पर गिर गए। कुछ का हाथ टूट गया, तो कुछ का सिर फट गया, और कई लोग बोलेरो में फंसे रहे। शवों को बाहर निकालने में ढाई घंटे का वक्त लग गया। घायल 19 लोग बस में सवार थे, जो मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के निवासी थे। वे संगम स्नान के बाद वाराणसी जा रहे थे।
तेज रफ्तार होने की वजह से हादसा
एसपी यमुनापार विवेक यादव ने बताया कि बोलेरो की स्पीड बहुत ज्यादा थी। बस के ड्राइवर ने ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन बोलेरो के ड्राइवर ने बस से सामने टक्कर मारी। घायलों को रामनगर सीएचसी में भर्ती कराया गया है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
गैस कटर से शवों को निकाला गया
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने शवों को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन वे बुरी तरह फंसे हुए थे। पुलिस को सूचना दी गई और गैस कटर से कार को काटकर शवों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने आधार कार्ड के जरिए दो शवों की पहचान की, जिनमें ईश्वरी प्रसाद जायसवाल और सोमनाथ दरी के नाम सामने आए हैं। घटनास्थल पर कमिश्नर तरुण गाबा और डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ पहुंचे। अधिकारियों ने घटना की पूरी जानकारी ली और मामले की जांच शुरू कर दी।





