ज्ञानेश कुमार बने नए मुख्य चुनाव आयुक्त, कांग्रेस ने बताया अहंकार का प्रतीक

नई दिल्ली। 1988 बैच के आईएएस अधिकारी और मौजूदा चुनाव आयुक्त, ज्ञानेश कुमार को नया मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) नियुक्त किया गया है। उनका कार्यकाल 26 जनवरी 2029 तक रहेगा। वर्तमान CEC, राजीव कुमार आज रिटायर हो रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सोमवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी शामिल थे। इसी पैनल की सिफारिश पर नई नियुक्ति हुई है। बैठक में विवेक जोशी को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है। वे हरियाणा के मुख्य सचिव और 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।

हालांकि, राहुल गांधी ने इस नियुक्ति का विरोध करते हुए कहा कि मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है, ऐसे में बैठक क्यों बुलाई गई। कांग्रेस ने भी इसे “अहंकार” का प्रतीक बताया और कहा कि बैठक को स्थगित करना चाहिए था ताकि सुप्रीम कोर्ट जल्द फैसला कर सके।

क्या है मामला?

सुप्रीम कोर्ट ने 2 मार्च 2023 को चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति पर अहम फैसला दिया था, जिसमें कहा गया था कि CEC और EC की नियुक्ति के लिए एक पैनल बने, जिसमें प्रधानमंत्री, लोकसभा में विपक्ष के नेता और CJI शामिल हों। लेकिन दिसंबर 2023 में केंद्र सरकार ने एक नया कानून पास किया, जिसमें CJI को पैनल से बाहर रखा गया। इसके विरोध में विपक्ष ने याचिका दायर की थी। सुप्रीम कोर्ट 19 फरवरी को इस मामले पर सुनवाई करेगा।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
अजय देगवन की ‘रेड 2’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर किया धमाल बेहद कम उम्र में शादी करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्रियां
अजय देगवन की ‘रेड 2’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर किया धमाल बेहद कम उम्र में शादी करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्रियां