जिला पंचायत अध्यक्ष के बंगले से 12 लाख का सामान गायब!

बिलासपुर: जिला पंचायत अध्यक्ष के सरकारी बंगले से कीमती सामान चोरी होने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि बंगले से एयर कंडीशनर (AC), एलईडी टीवी, लैपटॉप, महंगा फर्नीचर, कुर्सियां और क्रॉकरी तक गायब हो गई है। इतना ही नहीं, बंगले के बाहर लगा टीन शेड तक कोई उठा ले गया।
कैसे हुआ खुलासा?
जब नए पदाधिकारी बंगले में पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि वहां कुछ भी नहीं बचा था। पूरा बंगला खाली पड़ा हुआ था, जिससे यह साफ हुआ कि या तो सामान चोरी हो गया है या फिर जानबूझकर हटाया गया है। चोरी हुए सामान की कुल कीमत लगभग 12 लाख रुपये बताई जा रही है। इस घटना के सामने आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
जिला पंचायत के सीईओ संदीप अग्रवाल ने इस पूरे मामले पर सफाई देते हुए कहा कि जिला पंचायत द्वारा उपलब्ध कराए गए सामान का पूरा रिकॉर्ड उनके पास है और उसमें कोई गड़बड़ी नहीं हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी व्यक्ति ने अपने स्तर पर कोई निजी व्यवस्था की थी, तो उसका रिकॉर्ड उनके पास नहीं होता। उन्होंने जोर देकर कहा कि ऐसी किसी चोरी की घटना की पुष्टि नहीं हुई है।
इस पूरे मामले को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। क्या सच में 12 लाख रुपये का सामान चोरी हुआ है या फिर यह कोई गहरी साजिश है? प्रशासन की ओर से इस घटना को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है।
इस मामले में अब जांच की मांग उठ रही है। स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधि इस मुद्दे पर प्रशासन से जवाब मांग रहे हैं। सवाल यह भी है कि अगर चोरी हुई है, तो उसके जिम्मेदार कौन हैं?
फिलहाल, यह मामला रहस्य बना हुआ है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस पर क्या कार्रवाई करता है और क्या सच सामने आता है।