निवेशकों के लिए अच्छी खबर, शेयरधारकों के लिए तीन बड़े फायदे देने की तैयारी ये कंपनी

नई दिल्ली। बजाज फाइनेंस के शेयर गुरुवार, 24 अप्रैल 2025 को हल्की गिरावट के साथ 9290 रुपये पर पहुंच गए, जो 0.35% की कमी है। लेकिन निवेशकों के लिए अच्छी खबर यह है कि कंपनी अपने शेयरधारकों के लिए तीन बड़े फायदे देने की तैयारी में है। कंपनी का बोर्ड 29 अप्रैल 2025 को होने वाली बैठक में बोनस शेयर, स्पेशल डिविडेंड और शेयर स्प्लिट जैसे अहम प्रस्तावों पर विचार करेगा।

अगर बोर्ड प्रस्ताव को मंजूरी देता है तो निवेशकों को 9 साल बाद फिर से बोनस का तोहफा मिल सकता है। इससे पहले कंपनी ने सितंबर 2016 में 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी किया था। यानी हर 1 शेयर पर 1 बोनस मिला था। इस बार कंपनी 2 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयरों का स्टॉक स्प्लिट यानी शेयर विभाजन भी कर सकती है, जिससे शेयर की कीमत छोटी होकर ज्यादा निवेशकों की पहुंच में आ जाएगी।

पिछले 5 साल में बजाज फाइनेंस के शेयरों में 380% से ज्यादा की जबरदस्त तेजी आई है। 24 अप्रैल 2020 को यह शेयर 1976.45 रुपये पर था जो अब 9290 रुपये पर पहुंच गया है। पिछले 2 साल में 60% और पिछले 1 साल में 30% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। सिर्फ 6 महीनें में ही 31% से ज्यादा बढ़त देखने को मिली है।

 

बजाज फाइनेंस का 52 हफ्तों का हाई 9660 रुपये और लो 6375.70 रुपये है। आने वाली बोर्ड मीटिंग में जो फैसले लिए जाएंगे, उनसे शेयर की कीमतों पर बड़ असर पड़ सकता है। अगर बोनस, डिविडेंड और शेयर स्प्लिट की मंजूरी मिलती है तो यह निवेशकों के लिए एक बड़ा फायदा साबित हो सकता है।

 

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई