भारत-बांग्लादेश बॉर्डर में स्कूटी से सोने की तस्करी,1.28 करोड़ का सोना बरामद
दिल्ली। पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में बार्डर से सोना तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ बीएसएफ ने किया है। आरोपी स्कूटी में करोड़ो रुपए का सोना रखकर उसे ठिकाने लगाने निकले थे। आरोपियों से जवानों ने 12 सोने की बिस्किट और 2 सोने की बार्स बरामद किया है। कुल जब्त सोने का वजन 1.67 किलो है। इसका अनुमानित बाजार मूल्य 1.28 करोड़ रुपए है। बीएसएफ दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जनसंपर्क अधिकारी ने पूरी कार्रवाई की पुष्टि की है।
जनसंपर्क अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को सीमा चौकी पुत्तिखाली के जवानों को सोने की तस्करी के बारे में जानकारी मिली थी। सूचना मिलने के बाद जवानों ने घेराबंदी की और दो संदेहियों को रोका। संदेही से मिली जानकारी के अनुसार बीएसएफ जवानों ने मझरिया-गजना रोड से स्कूटी पर आ रहे तीसरे व्यक्ति को रोका और उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान पैकेट मिले। पैकेट की जांच की तो 12 सोने की बिस्किट और 2 सोने की बार्स पाई गई। बीएसएफ जवानों ने तीनों गिरफ्तार व्यक्तियों और जब्त किए गए सोने को सीमा चौकी पुत्तिखाली लाकर आगे की कार्रवाई के लिए सौंप दिया। मामले में सिंडिकेट का पता लगाने की कोशिश जारी है।