“चकरेल से टकराई गोरखपुर एक्सप्रेस की जनरेटर कार, डीजल टैंक फूटने से दो घंटे ठप रही ट्रेन”

इटारसी। रविवार शाम इटारसी-मुबंई अप ट्रेक से जा रही 20104 गोरखपुर-लोतिट एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई। जानकारी के अनुसार ट्रेन में लगे जनरेटर कार का टैंक रेलवे गेट पर लगे चकरेल से टकरा कर फूट गया, इससे टैंक से डीजल बहने लगा।

हादसे की खबर लगने के बाद ट्रेन को रेलवे गेट पर खड़ा किया। सूचना पर इंजीनियरिंग एवं पीडब्लयूआई विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे। जानकारी के अनुसार हादसे के कारण ट्रेन करीब दो घंटे तक यहां खड़ी रही। ट्रेन रूकने के बाद यात्री भी जंगल में परेशान होते रहे। उनको बार-बार अधिकारी जल्द ट्रेन चलाने का आश्वासन देते रहे, लेकिन इस कवायद में दो घंटे से ज्यादा ट्रेन यहां खड़ी रही।

हादसा अप ट्रेक पर किमी क्रं. 710 पर रेलवे फाटक क्रं 17-18 का बताया है। धर्मकुंडी-बनापुरा के बीच 20104 गाेरखपुर एक्सप्रेस में लगे जनरेटर कार का डीजल टैंक चकरेल से टकरा गया था, जिससे डीजल बहने लगा। हादसे की वजह से ट्रेन को रोका गया।

बानापुरा के एक अधिकारी ने बताया कि टैंक क्षतिग्रस्त हुआ है। रेलवे सूत्रों के अनुसार एलएचव्ही कोच वाले रैक में लगने वाले जनरेटर कार के निचले हिस्से में लगे डीजल टैंक के चकरेल से टकराने से टैंक फूट गया, इसके बाद डीजल बहने लगा।

दोनों तरफ फंस गए सैकड़ों वाहन

ट्रेन रूकने से शिवपुर रेलवे गेट पर भी दोनों तरफ सैकड़ों वाहन और राहगीर फंस गए। कई लोगों ने दूसरे रास्ते से आवाजाही की। जानकारी के अनुसार शाम करीब 5:30 बजे झकलाय फाटक के पास हादसे के बाद ट्रेन को इमरजेंसी में खड़ा किया गया, इससे पीछे से आ रही दूसरी ट्रेनों का आवागमन भी प्रभावित हुआ है।

संभावना है कि ट्रेन निकलने के दौरान लोहे की कोई वस्तु टकराई है, जिसके बाद जनरेटर कार का टैंक फूट गया है। रेलवे के अधिकारी इस बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं दे रहे हैं।

चकरेल से टकराने के बाद फूटा टैंक

रेलकर्मियों ने बताया कि रेलवे फाटक के आसपास पांच छह मीटर में रेलवे ट्रेक के टुकड़े लगाए जाते हैं। इसको चकरेल कहा जाता है, जिससे टकराने के बाद ही टैंक फूटा है। आला अधिकारी अभी घटना को लेकर कुछ भी कहने से इंकार कर रहे हैं।

ट्रेन छूटने के बाद हुआ रेलवे गेट पर हादसा

बानापुरा के रेलवे अधिकारियों ने घटना की पुष्टि की है। बानापुरा स्टेशन से ट्रेन छूटने के बाद रेलवे गेट पर हादसा हो गया। रेलवे अधिकारियों ने कहा कि तकनीकी खराबी आने के कारण ट्रेन को रोका गया। ट्रेन अपने निर्धारित समय से घंटों देरी से चल रही है।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई