पुलिसकर्मी की पत्नी व बेटी की हत्या का आरोपित बदमाश बलरामपुर में पकड़ाया, दोहरे हत्याकांड से उबला सूरजपुर…
सूरजपुर: पुलिस ने लोकेशन के आधार पर बलरामपुर थाने के ठीक सामने बस को रोक जांच की गई,उसी दौरान वह पकड़ा गया।जिला मुख्यालय बलरामपुर के साइबर सेल में आरोपित को रखा गया है। इधर सूरजपुर से पुलिस अधिकारियों की एक टीम बलरामपुर के लिए रवाना हो चुकी है।
रविवार की देर रात सूरजपुर थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक तालिब शेख के घर में घुसकर बदमाश कुलदीप साहू ने उनकी पत्नी और बेटी की तलवार और चाकू से काटकर हत्या कर दी थी। पुलिस की अलग-अलग टीमों को उसकी खोजबीन में लगाया गया था। घटना के बाद वह झारखंड की ओर भाग गया था।मंगलवार दोपहर बस से वह झारखंड से बलरामपुर जिले में प्रवेश किया था। इस दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
आरोपित की कार में पुलिस ने की फायरिंग-
सूरजपुर जिले के लटोरी पुलिस चौकी अंतर्गत करवां गांव में एक स्विफ्ट कार पंचर हालत में पुलिस ने जब्त की है। उक्त कार के दरवाजे और भीतर के हिस्से में खून के कुछ धब्बे भी नजर आ रहे हैं। इधर एसएसपी एमआर आहिरे का कहना है कि देर रात पुलिस की सर्चिंग टीम ने संदिग्ध कार को रुकने का इशारा किया था लेकिन नहीं रुकने पर उक्त कार की टायर में फायर कर उसे पंचर कर दिया गया। आरोपित की ओर से भी फायरिंग की बात कही जा रही है। हालांकि इस दौरान आरोपित पुलिस के हाथ नहीं लगा।