जनकपुर के वनांचल नारायणपुर में गजराज का तांडव, किसानों की फसलें और घर तबाह 

भरतपुर: जनकपुर के वनांचल नारायणपुर के ग्रामीण हाथियों की वजह से दहशत में हैं. 11 हाथियों के दल ने गांव में घुसकर उत्पात मचाया है. हाथियों ने कई किसानों के घरों को नुकसान पहुंचाया है. हाथियों ने घरों की दीवारें तोड़ दीं और सामान को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया.

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में हाथियों का आतंक: हाथियों के दल ने किसानों की खेतों में खड़ी धान की फसल को भी बर्बाद कर दिया है. किसानों की महीनों की मेहनत को चंद घंटों में हाथियों ने तहस नहस कर दिया. फसल खराब होने से किसानों को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ा है.

वनांचल में वन विभाग की टीम: हाथियों के दल के उत्पात की जानकारी वनविभाग की टीम को मिली. यह टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाइश दी.

”स्थिति को काबू में करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. गांव वालों को हाथियों से सुरक्षित रहने के उपाय बताए जा रहे हैं.-राजाराम,पार्क रेंजर

गजराज के उत्पात से ग्रामीण परेशान: पार्क रेंजर राजाराम ने बताया कि ”ग्रामीणों से संयम बरतने की अपील की गई है और उन्हें समझाइश दी जा रही है कि हाथियों को छेड़ने से बचें और उनके रास्ते से दूर रहें.”

वनविभाग की टीम तैनात: वन विभाग की टीम लगातार क्षेत्र में निगरानी कर रही है. वन विभाग ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि इस मामले में जितनी जल्दी हो सके, राहत के उपाय किए जाएंगे.

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…