सीरिया में फंसे चार भारतीय पहुंचे दिल्ली, देश वापस आकर रो पड़े
दिल्ली। सीरिया हिंसा में फंसे भारतीयों को घर लाने की प्रक्रिया जारी है। दूतावास के अफसरों के प्रयास से सीरिया से चार भारतीयों को निकालकर सुरक्षित दिल्ली पहुंचाया गया है। दिल्ली पहुंचकर भारतीय नागरिको ने अफसरों को धन्यवाद बोला और राहत की सांस ली। दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए भारतीय नागरिक ने कहा, “मैं 15-20 दिन पहले वहां गया था। हमें नहीं पता था कि ऐसा होगा। भारतीय दूतावास ने हमें निकाला। पहले वे हमें लेबनान ले गए और फिर गोवा और आज हम दिल्ली पहुंच गए हैं। हमें खुशी है कि हम अपने देश पहुंच गए हैं। भारतीय दूतावास ने हमारी बहुत मदद की।
एक अन्य भारतीय नागरिक ने कहा कि दूतावास ने उन्हें दमिश्क पहुंचने के लिए कहा और फिर उन्हें बेरूत सुरक्षित क्षेत्र में ले जाया गया। उन्होंने जोर देकर कहा कि वहां की स्थिति बहुत गंभीर है और वे हर दिन रॉकेट और गोलियों की आवाजें सुनते हैं। भारतीय नागरिक ने कहा, “हम पिछले चार महीनों से सीरिया में काम कर रहे थे। एक दिन प्लांट में काम करते समय हमने दो-तीन रॉकेट देखे। हमने दूतावास को सूचित किया और उन्होंने हमें दमिश्क आने के लिए कहा। हम वहां 1-2 दिन रुके, फिर हमें बेरूत सुरक्षित क्षेत्र में ले जाया गया।
77 भारतीय सुरक्षित निकाले जा चुके
विदेश मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार सीरिया से अब तक 77 भारतीय नागरिकों को निकाला जा चुका है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि मध्य पूर्व क्षेत्र में भारतीय दूतावास वहां के भारतीयों के संपर्क में हैं और जरूरत पड़ने पर उनकी मदद करेंगे। प्रवक्ता ने यह भी कहा कि अभी किसी अन्य देश से निकासी की जरूरत नहीं है। आपको बता दे कि इजरायल में हमारे 32,000 भारतीय नागरिक हैं जो वहां काम कर रहे हैं । भारतीय दूतावास उनके कल्याण के लिए उनके संपर्क में है। अभी तक किसी अन्य देश से निकासी की कोई योजना नहीं है।”