Match Fixing के लिए Former Indian Star से किया गया था Contact: BCCI ने Franchise Co-Owner पर लगाया Ban

नई दिल्ली – BCCI ने Mumbai T20 League की एक Ex-Franchise के Co-Owner Gurmeet Singh Bhamrah पर बड़ा Action लिया है। उन पर Match Fixing की कोशिश और Players को Corrupt Offers देने के Serious Charges लगे हैं।
BCCI Lokpal Justice Arun Mishra (Retd.) ने ये Ban उस Investigation के बाद लगाया जिसमें पता चला कि Gurmeet Bhamrah ने 2019 में Dhawal Kulkarni और Bhavin Thakkar जैसे Players से Illegal Contact किया था।
कौन हैं ये Co-Owner और क्या है पूरा मामला?
Reports के मुताबिक, Bhamrah उस वक़्त SOBO Supersonics Team के Co-Owner थे। वह पहले GT20 Canada League से भी जुड़े रह चुके हैं। 2019 के बाद League COVID-19 के चलते बंद हो गई थी, और इस साल दोबारा शुरू हुई।
ACU (Anti-Corruption Unit) की Investigation में सामने आया कि Bhamrah ने एक आदमी Sonu Vasan के ज़रिए Bhavin Thakkar को Contact किया और खराब प्रदर्शन के बदले पैसे और फायदे देने की पेशकश की। ACU Report के अनुसार, इस बातचीत में Thakkar को कहा गया कि अगर वो इस Offer को Accept करता है, तो “Paji” यानी Gurmeet खुद Phone Call में शामिल हो सकते हैं।
क्या बोले थे Thakkar और Kulkarni?
Bhavin Thakkar ने साफ़ तौर पर इस Proposal को Reject कर दिया था और BCCI को इस बारे में Inform किया। वहीं Dhawal Kulkarni का भी Statement ACU ने Record किया है, जो इस Case में Key Evidence माना गया है।
Ban की अवधि कितनी है?
Order Copy में Exact Ban Duration Mention नहीं है, लेकिन Sources के मुताबिक यह 5 Years से लेकर Life-Time तक का हो सकता है।
BCCI ने क्या कहा?
BCCI Anti-Corruption Code के तहत Sections 2.1.3, 2.1.4, 2.4.1, 2.5.1 और 2.5.2 के Violations पाए गए हैं। इस Basis पर Ban लगाया गया और Future में किसी भी Cricket Activity से इस व्यक्ति को दूर रखने का फैसला लिया गया।





