रायपुर : छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय को पहली बार किसी ट्रांसजेंडर्स ग्रुप में रक्षाबंधन के मौके पर राखी बांधी.आपको बता दें कि ये पहला मौका था जब प्रदेश के सीएम को किसी ट्रांसजेंडर ने राखी बांधी हो.राखी बांधने के बाद ट्रांसजेंडर्स ने सीएम साय की लंबी उम्र की कामना की.
बच्चों और महिलाओं ने भी बांधी राखी : आपको बता दें कि रक्षाबंधन के मौके पर स्वच्छता दीदियां, दिव्यांग बच्चे और महतारी वंदन योजना की लाभार्थी बहनों ने भी सीएम साय के कलाई में राखी बांधी. मुख्यमंत्री ने सभी बहनों और बच्चियों को उपहार भेंट किए और उनके सुरक्षा, सम्मान और समृद्धि के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई.
बहन के कमी का नहीं हुआ अहसास : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सभी बच्चियों और बहनों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि आज मुझे यह अहसास ही नहीं हुआ कि मेरी कोई सगी बहन नहीं है.प्रदेशभर से आई बहनों और बच्चों का स्नेह और मंगलकामनाएं पाकर मैं अभिभूत हूं. हमारी सरकार उनके सुरक्षा, सम्मान, समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध है और उनके कल्याण के लिए छत्तीसगढ़ सरकार कई कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से इस दिशा में पहल की है.
महतारी वंदन योजना के माध्यम में बहनों और माताओं के प्रति अपने इसी दायित्व को पूरा किया है.मुझे संतोष है कि इस योजना में प्रदेश की 70 लाख माताओं- बहनों को हर माह एक-एक हजार मिल रहा हैं.महतारी वंदन योजना के माध्यम से हमने बहनों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाया है. इस योजना के जरिए हर महीने महिला बहनों को मिलने वाली एक हजार रूपए की राशि महिलाओं और बहनों की सामाजिक एवं पारिवारिक प्रतिष्ठा बढ़ी है. उनकी छोटी-मोटी घरेलू जरूरतें इस राशि से पूरी होने लगी है.’