TENDER: हीरापुर-बंगाली चौक में बनेंगे दो फ्लाईओवर; जाम से मिलेगी राहत, समय भी बचेगा

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रायपुर के हीरापुर और बंगाली चौक पर जल्द ही दो नए फ्लाईओवर बनेंगे। पीडब्ल्यूडी ने दोनों जगहों के लिए टेंडर जारी कर दिए हैं, और काम आचार संहिता के बाद शुरू होने की संभावना है।

इन फ्लाईओवरों के निर्माण से रोजाना एक लाख से ज्यादा लोगों को जाम से राहत मिलेगी। खासकर दुर्ग-भिलाई और जगदलपुर से आने वाले वाहन सवारों को राहत मिलेगी, जो रोज इन चौकों से गुजरते हैं। फ्लाईओवर बनने से ट्रैफिक सुगम होगा और यात्रा में लगभग 10 मिनट की बचत होगी। फ्लाईओवर बनने से, ट्रक और भारी वाहन अब इन चौकों पर रुककर ट्रैफिक जाम का कारण नहीं बनेंगे। साथ ही, रिंग रोड के आस-पास रहने वाले लोग फ्लाईओवर के नीचे से रिंग रोड को आसानी से पार कर सकेंगे।

ये है फ्लाइओवर का पूरा प्लान

  • हीरापुर चौक: फ्लाईओवर का निर्माण 49.40 करोड़ की लागत से होगा। इसकी लंबाई 146.56 मीटर और चौड़ाई 24 मीटर होगी। अप्रोच रोड की लंबाई 689 मीटर रहेगी।
  • बंगाली चौक: यहां 23 करोड़ 89 लाख की लागत से फ्लाईओवर बनेगा। इसकी लंबाई 120.5 मीटर और चौड़ाई 24 मीटर होगी।

इसलिए जरूरत फ्लाईओवर की

हीरापुर और बंगाली चौक के आसपास सड़क के दोनों तरफ सर्विस लेन हैं और यहां अक्सर बड़ी गाड़ियां खड़ी रहती हैं, जिससे जाम और हादसों का खतरा बना रहता है। यह चौक पहले ब्लैक स्पॉट घोषित किया जा चुका है। फ्लाईओवर बनने से हादसों पर रोक लगेगी और जाम की समस्या हल होगी। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के मुताबिक पहले इन दोनों फ्लाईओवरों को एक साथ बनाने की योजना थी, लेकिन शासन के निर्देश के बाद अब इन्हें अलग-अलग बनाया जाएगा।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
अजय देगवन की ‘रेड 2’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर किया धमाल बेहद कम उम्र में शादी करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्रियां
अजय देगवन की ‘रेड 2’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर किया धमाल बेहद कम उम्र में शादी करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्रियां