मध्य प्रदेश-राजस्थान में बाढ़ के हालात, 150 लोग रेस्क्यू; अगस्त-सितंबर में सामान्य से ज्यादा बारिश की संभावना

दिल्ली। मध्य प्रदेश के गुना, शिवपुरी सहित कई जिलों में लगातार भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। गुना जिले के फतेहगढ़ और बमोरी में आई बाढ़ में अब तक 150 लोगों को सुरक्षित बचाया गया है, जबकि दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।
इसी तरह राजस्थान के धौलपुर जिले में चंबल और पार्वती नदियों के जलस्तर में भारी वृद्धि दर्ज की गई है। चंबल नदी खतरे के निशान से करीब 12 मीटर ऊपर बह रही है, जिससे कई इलाके जलमग्न हो गए हैं और घरों में पानी घुस गया है। हालात को देखते हुए सेना की मदद ली गई है।
इधर, मौसम विभाग ने असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा उत्तराखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, झारखंड सहित 21 राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के महानिदेशक मृत्युंजय मोहपात्रा ने कहा है कि मानसून के अगस्त और सितंबर महीने में देशभर में सामान्य से करीब 6% ज्यादा बारिश होने की संभावना है। उधर हिमाचल प्रदेश के मंडी में लैंडस्लाइड से मनाली-चंडीगढ़ हाईवे बंद हो गया है और रास्ता साफ करने का कार्य जारी है। दिल्ली-NCR, वाराणसी, उत्तराखंड और गुरुग्राम में भी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। राजस्थान में 69 साल का जुलाई बारिश का रिकॉर्ड टूटा है, वहीं हरियाणा और बिहार में भी बारिश के चलते अलर्ट जारी किया गया है।





