यात्रियों का संकट; बिलासपुर-अंबिकापुर हवाई सेवा दो दिन में बंद

बिलासपुर। केंद्र सरकार की ‘उड़ान’ योजना के तहत शुरू की गई बिलासपुर-अंबिकापुर हवाई सेवा महज दो महीने में ही बंद हो गई है। यात्रियों की कमी की वजह से यह सेवा पिछले दो दिनों से स्थगित है। 19 दिसंबर को फ्लाई बिग एयरलाइन द्वारा इस रूट पर 19 सीटर विमान संचालित किया गया था, जिससे रातभर के रेल यात्रा को एक घंटे से भी कम समय में पूरा किया जा सकता था।
शुरुआत में हवाई यात्रा का किराया महज 999 रुपये था, लेकिन अब यात्रियों की कमी के कारण यह सेवा बंद हो गई है। हालांकि, फ्लाई बिग एयरलाइन ने इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन जानकारों का मानना है कि हवाई यात्रा का किराया ज्यादा होने के कारण लोग इस सेवा का उपयोग नहीं कर रहे थे। अब यह सवाल उठता है कि इस हवाई सेवा को फिर से कब शुरू किया जाएगा, इस पर अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
1
/
546


जानिए किसे कहा जाता है छत्तीसगढ़ की काशी | Which Place is Called Kashi of Chhattisgarh

मनोज बाजपेयी ने खोले अपनी जिंदगी के राज़ | #cgnnlive #viralvideo #ytshorts #shorts

महादेव सट्टा ऐप का पूरा खेल | Mahadev Betting App Case Update

बलरामपुर में 45 करोड़ से बनेगा खेल स्टेडियम | #cgnnlive #shorts #viralvideo #ytshorts
1
/
546
