मध्यप्रदेश
खातीवाला टैंक के जिस मकान में बन रहा था केमिकल, उसमें भड़की आग, एक व्यक्ति की मौत, पांच को बचाया
इंदौर | इंदौर में खातीवाला टैंक क्षेत्र के एक मकान में बुधवार को आग लग गई। मकान में केमिकल बनाने का काम होता था। आग में परिवार के लोग भी फंसे हुए थे। पांच लोगों को तो सुरक्षित निकाल लिया गया, लेकिन एक व्यक्ति की मौत हो गई।
बता दें कि आग लगने की घटना बैराठी कॉलोनी में हुई। आग मकान के निचले हिस्से में लगी थी। ऊपरी मंजिल पर परिवार के लोग फंसे थे। मकान के अंदर से उनकी आवाज भी आ रही थी। आसपास के लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन आग नहीं बुझ पाई। इसके बाद फायर ब्रिगेड की दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
ऊपरी मंजिल पर फंसे पांच लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। इस हादसे में अब्दुल कादरी नामक व्यक्ति की मौत हुई है। मकान में केमिकल बनाने का काम भी होता था। मौके पर विधायक मालिनी गौड़ भी आ गई थी।