देश
थिनर गोदाम के पास फैक्ट्री में लगी आग, फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया काबू, बडा हादसा टला
जयपुर। राजस्थान के जयपुर जिले के वीकेआई रोड नंबर 14 पर स्थित गत्ते और पानी की टंकी की फैक्ट्री में रविवार की अलसुबह आग लगने से हडकंप मच गई। आगजनी की सूचना मिलने पर पहुंची 12 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।
जिस फैक्ट्री के पास आग लगी, वहां से कुछ दूरी पर थिनर फैक्ट्री स्थित थी। फायर ब्रिगेड टीम की मशक्कत के कारण जयपुर में बडा हादसा टल गया। सीएफओ ग्रेटर गौतम लाल ने बताया, कि आज सुबह 6.40 बजे पुलिस कंट्रोल रूम से आग लगने की जानकारी मिली। वीकेआई से 5 फायर-ब्रिगेड, बनीपार्क से 2, बिंदायका से 2 और घाटगेट से 3 फायर-ब्रिगेड को मौके पर बुलाकर आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की। टीम ने आग पर जल्द काबू पा लिया और थिनर गोदाम में लगातार पानी डाल गया, ताकि तापमान बढ़ने की वजह से थिनर फैक्ट्री में ब्लास्ट ना हो।