शाहरुख खान के खिलाफ छत्तीसगढ़ में FIR दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला

रायपुर। राजधानी रायपुर के मोवा इलाके में रहने वाले एडवोकेट फैजान खान ने शाहरुख खान के खिलाफ भ्रामक विज्ञापन फ़ैलाने का केस कोर्ट में दायर किया था। जिस पर कोर्ट ने सुनवाई के बाद शाहरुख खान समेत आधा दर्जन कंपनियों पर भ्रामक विज्ञापन जारी करने का केस रजिस्टर किया है। कोर्ट ने सभी को नोटिस जारी कर 29 मार्च को हाजिर होने निर्देश जारी किया है।

एडवोकेट फैजान खान ने अपनी अर्जी में आरोप लगाया है कि अभिनेता शाहरुख खान द्वारा विमल पान मसाला, फेयर एंड हैंडसम क्रीम और ऑनलाइन गेम रमी का भ्रामक विज्ञापन किया गया है। इसके विज्ञापन में झूठे दावे किए जा रहे है। SRK के द्वारा केसर का विज्ञापन कर पान मसाला बेचा जा रहा है, जिससे देशभर के लोग कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से ग्रसित होकर अपनी जान गंवा रहे है।

इसके अलावा ऑनलाइन गेमिंग एप A23 रमी के भ्रामक विज्ञापन के जरिए लोगों की जमा पूंजी लूटने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं फेयर एंड हैंडसम क्रीम के विज्ञापन से लोगों को गोर होने की झूठी अफवाह फैलाई जा रही है। ऐसे में कोर्ट ने इन सभी आरोपों को सही मानते हुए शाहरुख खान सहित आधा दर्जन कंपनियों के खिलाफ केस दर्ज कर सभी को नोटिस तालाब कर दिया है।

बता दें, अधिवक्ता फैजान खान ने Shahrukh Khan समेत कई बड़े कंपनियों  गूगल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड – यूट्यूब इंडिया, अमेज़न इंडिया – प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स इंडिया, एम्स लिमिटेड – फेयर एंड हैंडसम, आईटीसी लिमिटेड – विमल पान मसाला और हेड डिजिटल वर्क्स प्राइवेट लिमिटेड – ए23 रमी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। इन सभी पर उन्होंने आरोप लगाया है, कि इनके द्वारा प्रसारित विज्ञापन युवाओं और बच्चों को प्रभावित कर रहे हैं और उनके स्वास्थ्य पर गंभीर नकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं। इन विज्ञापनों के माध्यम से कैंसर, गरीबी जैसी समस्याओं को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिससे देश के नागरिकों को गंभीर नुकसान हो रहा है।

इस मामले में अधिवक्ता फैजान खान और अधिवक्ता विराट वर्मा द्वारा बहस के बाद रायपुर की दंडाधिकारी कृति कुजूर न्यायालय ने तुरंत संज्ञान लिया और सिविल केस का मुकदमा रजिस्टर किया। अदालत ने इस गंभीर मामले पर त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया है। इस मामले में मानहानि, उपभोक्ता अधिकार, बौद्धिक संपत्ति और अन्य सिविल गलतियों के आरोप लगाए गए हैं।

अधिवक्ता विराट वर्मा ने कहा कि Shahrukh Khan की जिम्मेदारी बनती है कि वह ऐसे विज्ञापनों के जरिए समाज पर नकारात्मक प्रभाव न डालें। इन विज्ञापनों से कैंसर, गरीबी जैसी बीमारियों के प्रति जागरूकता का नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है, और इस पर लगाम लगाना अत्यंत आवश्यक है। वहीं याचिकाकर्ता  फैजान खान ने इस मुकदमे को एक महत्वपूर्ण कदम बताया है, जो लाखों लोगों के अधिकारों को प्रभावित करने वाले उल्लंघनों के खिलाफ जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में उठाया गया है।

बता दें कि याचिकाकर्ता एडवोकेट फैजान खान वही व्यक्ति है, जिसे शाहरुख़ खान को धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इस अपराध के लिए एडवोकेट फैजान को महाराष्ट्र जेल भी जाना पड़ा था। वहीं अब उन्होंने SRK सहित आधा दर्जन कंपनियों के खिलाफ जंग छेड़ दिया है। फिलहाल कोर्ट ने शाहरुख खान सहित सभी कंपनी के मालिकों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें नोटिस जारी कर दिया है। नोटिस के तहत 29 मार्च के सभी को कोर्ट में मौजूद रहना होगा। वहीं ऐसा नहीं होने कोर्ट आगे की कार्रवाई करेगी।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
बेहद कम उम्र में शादी करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्रियां जानिए! सिंधु के अलावा, भारत की कौन 5 नदियां पाकिस्तान जाती हैं
बेहद कम उम्र में शादी करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्रियां जानिए! सिंधु के अलावा, भारत की कौन 5 नदियां पाकिस्तान जाती हैं