टैक्स फ्री हुई फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’, सीएम ने की घोषणा
रायपुर। फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री कर दिया गया है। 22 वर्ष पूर्व गुजरात के गोधरा कांड पर आधारित इस फिल्म को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने टैक्स फ्री करने की घोषणा की। इससे पहले पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में भी इस फिल्म को टैक्स फ्री किया गया था।
मुख्यमंत्री साय ने कहा है कि ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म इसलिए भी देखी जानी चाहिए क्योंकि अतीत का अध्ययन ही हमें वर्तमान और भविष्य के बारे में बेहतर मार्गदर्शन दे सकता है। यह फिल्म इतिहास के उस भयावह सत्य को उजागर करने का अत्यंत सराहनीय और प्रभावशाली प्रयास है, जिसे निहित स्वार्थ के लिए छुपाने का प्रयास किया गया था।
यह फिल्म तात्कालिक सिस्टम की उस सच्चाई को उजागर करती है, जो झूठे नरेटिव फैलाकर सत्य को दबाने का निंदित प्रयास करती थी। फिल्म दर्दनाक घटना को संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करती है। बतादें कि मध्य प्रदेश में भी इसे टैक्स मुक्त कर दिया है।
2002 में हुई थी वारदात
27 मई 2002 को कारसेवकों को लेकर जा रही ट्रेन की दो बोगियों को गुजरात के गोधरा में आग के हवाले कर दिया गया था। इसमें 59 लोगों की जलकर मौत हो गई थी। इसके बाद गुजरात में दंगे भड़क उठे थे।