न्यायधानी में छात्राओं से छेड़खानी, एसएसपी कार्यालय का घेराव

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में स्कूल से लौट रही छात्राओं से छेड़खानी का मामला गुरुवार को सामने आया है। छात्राओं ने मामले में पुलिस प्रबंधन पर शिकायत के बाद कार्रवाई ना करने का आरोप लगाया है।
पुलिसकर्मियों की कार्यप्रणाली से नाराज होकर छात्राओं और उसके परिजनों ने एसएसपी कार्यालय का घेराव करके कार्रवाई की मांग की है। छात्राओं के साथ छेड़खानी करने वाले दोषियों पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही? इस बात की जानकारी मीडिया ने एएसपी ग्रामीण उदयन विहार से ली। मीडिया से चर्चा के दौरान एएसपी ने कहा, कि मामले में शिकायत मिली है, जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
1
/
598


CM साय बोले, 1 रुपए की रिश्वत ली तो? | #cgnnlive #shorts #viralvideo #ytshorts

भारतीय जवान और पाकिस्तानी बीवी की कहानी? | Story of CRPF Soldier and Pakistani Wife

शिवनेरी से कोल्हापुर तक ट्रेन से वीरता का दर्शन! | #cgnnlive #shorts #viralvideo #ytshorts

कौन सी टीमें IPL के लिए कर सकती हैं प्लेऑफ? | IPL 2025 Playoffs Qualification
1
/
598
