Father son dispute: बेटे ने 200 रुपये के लिए पिता से की मारपीट, दांतो से कान को काटकर किया लहूलुहान

Father son dispute (रायगढ़) : रायगढ़ में एक घटना घटित हुई है। जिसमें 200 रूपए नहीं देने पर बेटे ने अपने ही पिता के कान को दांतों से काट लिया। साथ ही मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी भी देने लगा। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के मुताबिक सोनिया नगर सरस्वती ज्ञान मंदिर स्कूल के पास रहने वाला जगदीश गोरख 56 साल ऑटो चलाता है। शनिवार की रात करीब साढ़े 8 बजे वह बाजार से घर पहुंचा। तभी उसका सबसे छोटा बेटा श्याम गोरख किसी काम से 200 रूपए मांगने लगा।

तब जगदीश ने बताया कि उसके पास रूपए नहीं है। ऐसे में श्याम गोरख रूपए नहीं देने पर अपने पिता को गाली गलौज करते हुए दूसरे कमरे में चला गया। कुछ देर बाद श्याम फिर से वापस आया और रूपए नहीं देने की बात पर जान से मारने की धमकी देते हुए लात घूसों से अपने पिता के साथ मारपीट करने लगा। मारपीट से जगदीश ने अपना बचाव किया, तो दाहिने कान को दांत से काट दिया। इससे कान आधा कट कर नीचे झूलने लगा और काफी खून निकलने गला। जिसे देखकर उसकी पतनी उर्मिला गोरख और मंझला बेटा अर्जुन बीच बचाव करने लगे और तत्काल उसे ईलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए।

 

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
Eid 2025: ईद पर खूब जचेंगी ऐसी ट्रेंडी ज्वेलरी, आज ही खरीद कर रख लें होली 2025: लड़कों के लिए स्किन केयर टिप्स, रंग खेलने से पहले अपनाएं ये उपाय
Eid 2025: ईद पर खूब जचेंगी ऐसी ट्रेंडी ज्वेलरी, आज ही खरीद कर रख लें होली 2025: लड़कों के लिए स्किन केयर टिप्स, रंग खेलने से पहले अपनाएं ये उपाय