शिवपुरी में खाद के लिए वितरण केंद्रों पर सो रहे किसान, आधार कार्ड और किताबों से लगाई कतार
शिवपुरी: खाद की कमी से किसान इतने परेशान हैं कि उन्हें वितरण केंद्रों पर ही रात बितानी पड़ रही है। हालात यह हो गए हैं कि आधार कार्ड और किताबें रखकर नंबर लगाने के बाद किसानों ने वहीं बिस्तर भी डाल लिया है। सोमवार रात से लेकर मंगलवार सुबह तक ऐसा ही नजारा सामने आया। प्रशासन ने सोमवार को घोषणा करवाई थी कि मंगलवार सुबह 8 बजे से कोलारस नई तहसील में टोकन बंटना शुरू होंगे और साढ़े 10 बजे से अनाज मंडी से खाद वितरण किया जाएगा
खाद के लिए रात भर डाला डेरा
खतौरा गांव के किसान ने बताया कि इसलिए सोमवार रात से यहां डेरा डाला लिया था, क्योंकि कई दिनों से खाद के लिए भटक रहे हैं। कई किसान ऐसे भी थे जो रविवार रात से ही पहुंच गए थे। उन्होंने ईंट पर अपना आधारकार्ड रखकर नंबर लगा दिया था, ताकि मंगलवार सुबह जब उठें तो खाद का टोकन मिल जाए।
डीएपी खाद का संकट
उप संचालक कृषि यूएस तोमर का कहना है कि कुल 25500 मीट्रिक टन डीएपी खाद की खाद की मांग है, पर अब तक 5500 मीट्रिक टन खाद ही मिली है। बुधवार को डीएपी की 1600 मैट्रिक टन की एक और रैक शिवपुरी पहुंच रही है। ऐसे में किसानों को पर्याप्त मात्रा में डीएपी खाद भी उपलब्ध हो जाएगा। किसानों को सलाह है कि डीएपी की जगह एनपीके का उपयोग करें, उसमें डीएपी में पाए जाने वाले सारे तत्व तो मौजूद हैं, साथ ही एक तत्व अतिरिक्त है।