पानी की मांग को लेकर किसानों का धरना, SDO को बनाया बंधक

राजिम।फिंगेश्वर क्षेत्र के किसान इन दिनों भारी परेशानी में हैं। नहर से सिंचाई का पानी नहीं मिलने के कारण उनकी रबी फसल बर्बादी के कगार पर पहुंच गई है। इसी को लेकर शुक्रवार को ग्राम बेलर में किसानों ने सिंचाई विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और विभाग के सामने पांच घंटे से ज्यादा समय तक धरने पर बैठे रहे।
किसानों का गुस्सा इतना बढ़ गया कि उन्होंने सिंचाई विभाग के SDO को गांव में ही बंधक बना लिया। उनका कहना है कि जब तक जलाशय से नहर में पानी नहीं छोड़ा जाएगा, तब तक वे धरने से नहीं उठेंगे।
इस घटना से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। वहीं, किसान अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं और जल्द से जल्द पानी छोड़े जाने की मांग कर रहे हैं, ताकि उनकी फसल बचाई जा सके।
किसानों का साफ कहना है कि अगर समय रहते पानी नहीं मिला, तो उन्हें भारी नुकसान झेलना पड़ेगा।





