रायपुर:बोर्ड परीक्षा के नाम पर फर्जी कॉल, सतर्क रहें!

रायपुर। बोर्ड परीक्षा खत्म हो चुकी है, लेकिन परीक्षा देने वाले छात्र और उनके अभिभावक अब भी परिणाम को लेकर चिंतित हैं। इसी मानसिकता का फायदा उठाने के लिए शातिर ठग सक्रिय हो गए हैं। ये ठग फर्जी कॉल करके छात्रों को परीक्षा में पास कराने या उनके परिणाम में सुधार करने का झांसा देकर पैसे ऐंठने की कोशिश कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के अधिकारियों ने इस मामले को लेकर सतर्कता बरतने की अपील की है। अधिकारियों ने जानकारी दी कि कुछ लोगों को इस तरह के फर्जी कॉल प्राप्त हो रहे हैं, जिसमें ठग खुद को बोर्ड का अधिकारी बताकर परिणाम में बदलाव करने का दावा कर रहे हैं। बदले में वे छात्रों या उनके अभिभावकों से मोटी रकम मांग रहे हैं।
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार की धोखाधड़ी में उनकी कोई भूमिका नहीं है और न ही परीक्षा परिणाम में किसी प्रकार का बाहरी हस्तक्षेप संभव है। बोर्ड अधिकारियों ने छात्रों और उनके अभिभावकों को ऐसे किसी भी कॉल के झांसे में न आने की सलाह दी है। यदि किसी को इस प्रकार की कॉल आती है तो वे तुरंत अपने नजदीकी पुलिस थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराएं।
गौरतलब है कि हाल ही में बोर्ड परीक्षा समाप्त हुई है और उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य जारी है। उत्तर पुस्तिका जांच केंद्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है, जिससे किसी भी प्रकार की गड़बड़ी संभव नहीं है। इन केंद्रों में सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में कॉपियों की जांच की जा रही है।
प्रदेश में इस वर्ष दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा में छह लाख से अधिक छात्र पंजीकृत हुए थे। परीक्षा परिणाम को लेकर छात्रों और उनके परिवारजनों की स्वाभाविक चिंता का फायदा उठाकर ठग उन्हें फंसाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में सतर्क रहने की आवश्यकता है। परीक्षा परिणाम केवल आधिकारिक माध्यमों से ही घोषित किए जाएंगे, इसलिए किसी भी अफवाह या फर्जी कॉल से बचें और किसी भी संदेहास्पद गतिविधि की सूचना तुरंत प्रशासन को दें।





