कांग्रेस में गुटबाजी जारी, अब जीपीएम में सियासी खींचतान, शपथ ग्रहण समारोह नहीं पहुंचे पार्षद

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। पेंड्रा नगरपालिका के नवनिर्वाचित पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में एक अजीब स्थिति सामने आई। कुल 15 पार्षदों में से केवल अध्यक्ष राकेश जालान और वार्ड 4 की पार्षद चंदा तिवारी ने शपथ ली।

जबकि बाकी 14 पार्षदों ने कार्यक्रम से दूरी बना ली। पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम में एसडीएम अमित बेक ने राकेश जालान और चंदा तिवारी को शपथ दिलाई। शेष 14 पार्षदों में 6 कांग्रेसी और 7 भाजपा पार्षद थे, जिन्होंने शपथ नहीं ली।

कांग्रेस ने किया बदलाव

यह स्थिति उस समय उत्पन्न हुई, जब कांग्रेस ने अध्यक्ष राकेश जालान का निष्कासन समाप्त कर उन्हें पार्टी में वापस लिया था। कार्यक्रम में केवल अध्यक्ष राकेश जालान के समर्थक ही मौजूद रहे। भाजपा के पार्षदों ने शपथ ग्रहण की बजाय बिलासपुर जाकर विधायक अमर अग्रवाल से मुलाकात की।

बाकी पार्षद नगरपालिका प्रशासक के सामने लेंगे शपथ

कार्यक्रम में केवल अध्यक्ष के समर्थक ही मौजूद रहे। पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने अपने जन्मदिन पर समर्थकों के साथ केक काटा। सूत्रों के अनुसार, शेष पार्षद बाद में नगरपालिका प्रशासक अमित बेक के समक्ष शपथ ले सकते हैं। अध्यक्ष के विरुद्ध पार्षदों की यह एकजुटता शहर में राजनीतिक चर्चाओं का विषय बन गई है। आने वाले समय में यह मतभेद और बढ़ सकते हैं।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
वो कौन-सी चीजें हैं जिन्हें सुबह उठकर नहीं देखना चाहिए बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
वो कौन-सी चीजें हैं जिन्हें सुबह उठकर नहीं देखना चाहिए बॉक्स ऑफिस कलेक्शन