बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में पूर्व प्रेमी ने युवती के घर के बाहर बवाल मचाया। उसने हाथ में धारदार हथियार रखकर जान से मारने की धमकी दी। युवती ने उसके हाईवोल्टेज ड्रामे का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
यह पूरा मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार, एक युवक आकाश ने देर रात युवती के घर के बाहर जमकर बवाल मचाया। बताया जा रहा है कि, युवक युवती का पूर्व प्रेमी है। दरवाजा नहीं खोलने पर उसने युवती को जान से मारने की धमकी दी। उसके हाथ में धारदार हथियार भी थी जिससे वह युवती को डरा रहा था। इस दौरान उसने युवक का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया और थाने में शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है।