
Enrollment in Bilaspur (बिलासपुर) : आखिरकार भाजपा और कांग्रेस के द्वारा महापौर पद के लिए प्रत्याशियों की घोषणा होने के साथ ही दोनों ही दलों के प्रत्याशियों ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया। इसके अलावा क्षेत्रीय पार्टी से भी महापौर पद के लिए नामांकन दाखिल किया गया है। जैसे-जैसे स्थानीय आम चुनाव के नामांकन फार्म की तिथि नजदीक आ रही है। मुख्य पार्टियों के साथ क्षेत्रीय पार्टी भी महापौर पद पर उम्मीदवार उतार रही है।
सोमवार को भाजपा की प्रत्याशी पूजा विधानी ने जहां नामांकन दाखिल किया तो वहीं कांग्रेस की ओर से महापौर प्रत्याशी प्रमोद नायक ने भी अपना नामांकन दाखिल कर दिया। इसके अलावा क्षेत्र पार्टी निषाद पार्टी और शिवसेना के उम्मीदवार ने भी महापौर पद के लिए अपना उम्मीदवार का नामांकन दाखिल कराया है। इस मौके पर भाजपा की महापौर पद की प्रत्याशी पूजा विधानी ने कहा कि अगर जनता उन्हें महापौर बनने का मौका देगी, तो उनकी प्राथमिकता में बिलासपुर का सर्वांगीण विकास होगा क्योंकि पिछले 5 वर्षों में बिलासपुर काफी पिछड़ गया है। वहीं पिछले 5 सालों में स्मार्ट सिटी में काफी भ्रष्टाचार हुआ है जिसकी जांच भी उनके महापौर बनने के बाद होगी।