अबूझमाड़ में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़
कांकेर: में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का अभियान जारी है. आज माड़ क्षेत्र में नक्सलियों से मुठभेड़ हो रही है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक ” नारायणपुर कांकेर जिले की सीमा पर माड़ क्षेत्र में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना पर सर्चिंग अभियान पर संयुक्त पुलिस पार्टी गई थी. सर्चिंग के दौरान सुबह 8 बजे से लगातार पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है.”
कांकेर नारायणपुर सीमा पर मुठभेड़, जवान सुरक्षित: पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ”सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच रुक रुक कर फायरिंग जारी है. सभी जवान सुरक्षित हैं. सर्च अभियान जारी है.”
बीजापुर में एक जवान हादसे का शिकार: अबूझमाड़ में पुलिस नक्सली मुठभेड़ के साथ ही बीजापुर जिले में डीआरजी के एक जवान की सड़क हादसे में मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक “एएसआई तेलम चमरू की सड़क हादसे में मौत हो गई है. बस्तर फाइटर्स का एक जवान घायल हुआ है. बुधवार रात दोनों जवान बाइक से सर्चिंग पर निकले थे. इसी दौरान बाइक सड़क किनारे खाई में गिर गई. दोनों को तुरंत दंतेवाड़ा अस्पताल ले जाया गया लेकिन तेलम चमरू ने दम तोड़ दिया. वहीं बस्तर फाइटर्स के जवान को दंतेवाड़ा के बाद जगदलपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.”
नक्सलवाल पर छत्तीसगढ़ में अमित शाह की बैठक: हाल ही में छत्तीसगढ़ के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजधानी रायपुर में नक्सलवाद को लेकर 7 राज्यों की समीक्षा बैठक की. इस बैठक में अमित शाह ने नक्सलवाद के खिलाफ अभियान की गति को बढ़ाने की बात कही. शाह ने कहा-“वामपंथी उग्रवाद को वित्तपोषण और नक्सलियों को हथियारों की आपूर्ति बंद होनी चाहिए.”