Employment to Naxalites: आत्मसमर्पित नक्सलियों को मिला रोजगार, 48 अब लॉयड्स मेटल्स के वर्कर

गडचिरोली। हिंसा का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा में वापस लौटने के लिए सरेंडर करने वाले नक्सलियों को रोजगार गडचिरोली पुलिस ने दिलवाया है। गडचिरोली पुलिस 48 आत्मसमर्पित नक्सलियों को लॉयड्स मेटल्स उद्योग में 48 विभिन्न पदों पर नौकरी दिलवाई है।
गडचिरोली के एसपी नीलोत्पल ने बताया कि अब तक 600 से अधिक नक्सली गडचिरोली पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर चुके हैं। 2014 में आत्मसमर्पण नीति में बदलाव के बाद सरकार विभिन्न प्रयास कर रही है, ताकि आत्मसमर्पित नक्सलियों को मुख्यधारा से जोड़ा जा सके।
एसपी नीलोत्पल ने रोजगार मिलने की पुष्टि की
इस योजना के तहत सरकार आत्मसमर्पित नक्सलियों के पुनर्वास के लिए कुछ राशि और भूमि प्रदान करती है, लेकिन गडचिरोली पुलिस ने इस से आगे बढ़कर नक्सलियों को रोजगार देने का प्रयास किया है। एसपी नीलोत्पल ने कहा कि जब उन्होंने लॉयड्स मेटल्स उद्योग में नक्सलियों को रोजगार देने की बात की, तो लॉयड्स ने इसे स्वीकार किया और 48 आत्मसमर्पित नक्सलियों को अपनी कंपनी में नौकरी दी।





