एलन मस्क का एक बार फिर बड़ा फैसला, ट्विटर को अपनी ही कंपनी को बेचा…

नई दिल्ली: हमेशा अपने फैसले से दुनिया को चौंकानेवाले एलन मस्क ने एक बार फिर बड़ा फैसला करते हुए माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर को अपनी ही कंपनी एआई xAI को बेच दिया. 33 अरब डॉलर में ये सौदा हुआ है. गौरतलब है कि कुछ महीने पहले ही मस्क ने ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदा था और बाद में ट्विटर का नाम बदलकर एक्स कर दिया था.

हालांकि, बाद में एलन मस्क ने एक्स को एक कंपनी बना दिया था. इस ताजा डेवलपमेंट के बारे में खुद उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट कर जानकारी दी. उन्होंने पोस्ट में लिखा कि उनको इस कदम से xAI की AI तकनीक और एक्स के बड़े नेटवर्क को आगे चलकर बहुत बड़ा फायदा होगा.

मस्क ने अपने पोस्ट में लिखा- xAI और एक्स एक दूसरे से भविष्य में जुड़ा है और डेटा, मॉडल, कम्यूटिंग पावर, टैलेंट व डिस्ट्रिब्यूशन को मिलाने पर कदम उठा रहे हैं. उन्होंने आगे लिखा कि इस मेल से xAI की क्षमता और x के बड़े नेटवर्क को मिलाकर बहुत फायदा होने वाला है.

एलन मस्क स्पेस एक्स और टेस्ला कंपनी के सीईओ है. हाल में उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एडवाइजर बनाया गया. ट्विटर को खरीदने के बाद एलन मस्क ने न सिर्फ उसका नाम बदलकर एक्स किया था, बल्कि उसमें कई तरह के बड़े बदलाव किए थे. इसके साथ ही, उन्होंने गलत जानकारी, यूजर वैरिफिकेशन, हेट स्पीच समेत कई नियम बदले.

 

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
सेल्फिश लोगों की 5 प्रमुख आदतें…पता चलते ही तुरंत दूरी बना लें 1 अप्रैल को अप्रैल फूल दिवस क्यों मनाया जाता है?
सेल्फिश लोगों की 5 प्रमुख आदतें…पता चलते ही तुरंत दूरी बना लें 1 अप्रैल को अप्रैल फूल दिवस क्यों मनाया जाता है?