आंध्रा ब्राह्मण समाजन के कार्यकारिणी समिति का चुनाव, 102 मतों जीते आर. मुरली

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रविवार 23 मार्च को, देवेंद्र नगर स्थित श्री बालाजी विद्या मंदिर में छत्तीसगढ़ आंध्रा ब्राह्मण समाजन के कार्यकारिणी समिति के चुनाव संपन्न हुए, जो 3 सालों में एक बार होते हैं। बता दें कि समाज में पहली बार गुप्त मतदान द्वारा चुनाव कराए गए हैं, जिसमें समाज के सदस्यों ने काफी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया…
वहीं अध्यक्ष पद के लिए आर. मुरली लगातार तीसरी बार चुने गए, जिन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को 102 मतों से पराजित किया. इसके अलावा उपाध्यक्ष (प्रथम) पद के लिए ए. के श्रीनिवास मूर्ति ने अपने प्रतिद्वंदी को 56 मतों से पराजित किया और उपाध्यक्ष (द्वितीय) पद के लिए वेणु गोपाल चुने गए, जिन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को 77 मतों से पराजित किया। इसके अलावा कार्यकारिणी समिति के अन्य सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए.
इसमें नई कार्यकारिणी समिति कुछ इस प्रकार है-अध्यक्ष – आर मुरली, उपाध्यक्ष (प्रथम) – ए के श्रीनिवास मूर्ति, उपाध्यक्ष (द्वितीय) – वेणु गोपाल, सचिव – डी श्रीनिवास राव, कोषाध्यक्ष – सी साई गोपाल,सह सचिव (प्रथम) – जे वी प्रसाद, सह सचिव (द्वितीय) – के श्रीनिवास, कार्यकारिणी सदस्य ( 7 पदों के लिए) – सी एस एन मूर्ति, श्री टी रामचंद्र राव, पी रविशंकर, पी चंद्रशेखर, ए श्रीदेवी, एन हनुमंत राव, ए श्रीनिवास,चुनाव समिति के सदस्य सी मोती सागर,वाय वी शंकर और डी जगन्नाथ थे।





