बुजुर्ग दंपती की जमीन गलती से अधिग्रहित, पीएम और नितिन गडकरी से एक्स पर लगाई न्याय की गुहार

रायपुर। रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे से 200 मीटर दूर स्थित जमीन के अधिग्रहण को लेकर एक बुजुर्ग दंपती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर न्याय की गुहार लगाई है। धरसींवा ब्लॉक के सांकरा गांव निवासी ज्योति आहूजा ने पोस्ट में लिखा कि यह जमीन उनके बुढ़ापे का सहारा है, लेकिन राजस्व विभाग के अफसरों ने गलती से इसे अधिग्रहित कर लिया है।

ज्योति आहूजा ने अपनी पीड़ा जाहिर करते हुए लिखा कि जब वह अफसरों से मिलने जाती हैं तो कहा जाता है कि एनएचएआई द्वारा एक बार अधिग्रहित की गई जमीन का डी-नोटिफिकेशन संभव नहीं है। उन्होंने सवाल किया कि यह कैसा संविधान है, जिसमें गलती अधिकारियों की हो और सजा आम जनता को मिले। उन्होंने यह भी कहा कि कई सालों से वे इस अन्याय के खिलाफ भटक रही हैं, लेकिन अब तक न्याय नहीं मिला है।

दरअसल, रायपुर-बिलासपुर हाईवे चौड़ीकरण के दौरान एनएचएआई और राजस्व विभाग की ज्वाइंट टीम ने गलती से 7 हजार वर्ग फीट जमीन का अधिग्रहण कर लिया, जबकि यह जमीन हाईवे से 200 मीटर दूर है और उस पर मकान भी बना हुआ है। मुआवजा पारित होने के बाद भी दंपती ने राशि लेने से इंकार कर दिया है, क्योंकि उनकी जमीन अधिग्रहण योग्य नहीं थी।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई