तेजस्वी सूर्या:बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या शादी के बंधन में बंधे, सामने आईं वेडिंग फोटोज

तेजस्वी सूर्या:बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या की शादी की खबरें साल की शुरुआत से ही सुर्खियों में थीं। अब ये खबरें सच साबित हुई हैं, क्योंकि तेजस्वी सूर्या शादी के बंधन में बंध चुके हैं। उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें वह अपनी पत्नी शिवश्री स्कंदप्रसाद के साथ नजर आ रहे हैं। तेजस्वी सूर्या की शादी चेन्नई की मशहूर कर्नाटिक गायिका और भरतनाट्यम डांसर शिवश्री स्कंदप्रसाद से हुई है। शादी का समारोह बेंगलुरु में बड़े ही गुपचुप तरीके से आयोजित किया गया था।
शिवश्री ने शास्त्र विश्वविद्यालय से बायोइंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया है और चेन्नई विश्वविद्यालय से भरतनाट्यम में एमए की डिग्री हासिल की है। इसके अलावा, उनका एक यूट्यूब चैनल भी है, जिस पर 2 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिवश्री की गायकी की तारीफ कर चुके हैं।
तेजस्वी सूर्या और शिवश्री की शादी 6 मार्च को बेंगलुरु में हुई। शादी के बाद, 9 मार्च को बेंगलुरु के गायत्री विहार, पैलेस ग्राउंड में एक भव्य रिसेप्शन आयोजित किया जाएगा, जिसमें कई नामचीन हस्तियां शामिल हो सकती हैं। इस आयोजन के लिए तैयारियां जोरों पर हैं।
तेजस्वी सूर्या की राजनीतिक यात्रा
तेजस्वी सूर्या बीजेपी में अपनी तेजतर्रार राजनीति और सक्रियता के लिए मशहूर हैं। उन्होंने अपनी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत ABVP से की थी और 2019 में बेंगलुरु दक्षिण से लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीतकर सबसे कम उम्र के सांसदों में शामिल हुए थे। 2020 में बीजेपी ने उन्हें युवा मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया था। तेजस्वी की शादी की खबर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है, और लोग इस जोड़ी को ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं।