PM के दौरे से पहले ED की रेड, भूपेश बघेल ने CBI पर लगाए गंभीर आरोप

रायपुर। छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा ऐप मामले को लेकर सियासत गर्मा गई है। CBI ने इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आरोपी बनाया है और उनके घर पर रेड की है। इस पर भूपेश बघेल ने प्रेस कांफ्रेंस कर केंद्रीय एजेंसियों और भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि सेंट्रल एजेंसियां उनकी “राजनैतिक हत्या” करना चाहती हैं और शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही हैं।

भूपेश बघेल ने बताया कि इस मामले में FIR 18 दिसंबर 2024 को दर्ज की गई थी, लेकिन यह FIR 1 अप्रैल 2025 को सार्वजनिक की गई। उन्होंने सवाल उठाया कि केंद्र सरकार के पास ऑनलाइन सट्टेबाजी के खिलाफ कोई कानून नहीं है, तो फिर इस ऐप पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है? बघेल ने यह भी कहा कि FIR में सट्टा ऐप के मालिक शुभम सोनी का नाम नहीं है, जबकि उनका नाम सबसे नीचे आया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कथावाचक प्रदीप मिश्रा पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि महादेव सट्टा ऐप में सट्टेबाजी जोरों पर चल रही है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। वे यह भी मानते हैं कि बीजेपी और राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा करने के कारण उन्हें निशाना बनाया जा रहा है।

PM और अमित शाह के दौरे पर हमला

भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि जब भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ आते हैं, तब CBI और ED की कार्रवाई शुरू हो जाती है। उन्होंने कहा, “पीएम के दौरे से पहले ED की रेड पड़ी और अब अमित शाह के दौरे से पहले 18 दिसंबर की FIR को सार्वजनिक किया गया। यह सब ध्यान भटकाने के लिए किया जा रहा है।”

भारत सरकार से भूपेश का सवाल

पूर्व मुख्यमंत्री ने भारत सरकार से कुछ सवाल पूछे। उन्होंने पूछा कि क्या ऑनलाइन सट्टेबाजी लीगल है या नहीं? यदि लीगल है, तो फिर इसे बंद क्यों नहीं किया जा रहा है? उन्होंने यह भी पूछा कि बीजेपी नेताओं के साथ सट्टेबाजी के मुख्य आरोपी असीम दास के फोटो सामने आ रहे हैं, लेकिन इस पर जांच क्यों नहीं हो रही है?

भूपेश बघेल ने कहा कि उन्हें पंजाब का प्रभारी बनाया गया था और 7 साल तक चली CBI जांच के बावजूद सीडी कांड में उन्हें क्लीन चिट दी गई थी। अब इस आरोप के तहत कार्रवाई की जा रही है। अब देखना होगा कि इस मामले में सेंट्रल एजेंसियां क्या कदम उठाती हैं और क्या भूपेश बघेल पर आरोपों के बाद आगे की कार्रवाई की जाती है।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
किन लोगों को के लिए काल के सामन हैं ‘चावल’! Today’s Trending Topic: RBI ने रेपो दर घटाकर 6% की, लगातार दूसरी कटौती
किन लोगों को के लिए काल के सामन हैं ‘चावल’! Today’s Trending Topic: RBI ने रेपो दर घटाकर 6% की, लगातार दूसरी कटौती