सहारा के कॉरपोरेट ऑफिस पर ईडी ने फिर खंगाले दस्तावेज, कई निदेशकों से पूछताछ
लखनऊ । सहारा इंडिया ग्रुप के कपूरथला स्थित कॉरपोरेट ऑफिस में बुधवार को कोलकाता से आई प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने सर्वे किया। टीम ने ग्रुप की हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी के दस्तावेजों को खंगाला और निदेशकों समेत कई कर्मचारियों से पूछताछ की। ईडी ने बीती 3 जुलाई को सोसाइटी के कोलकाता और लखनऊ स्थित छह ठिकानों पर छापा मारा था। इसी मामले की जांच के लिए ईडी के अधिकारी दोबारा आए हैं।
जुलाई में मारे गए छापे में ईडी ने सहारा के कॉरपोरेट ऑफिस से नकद 2.98 करोड़ रुपये बरामद किए थे। कई संपत्तियों के दस्तावेज भी अपने कब्जे में लिए थे। टीम ने करीब 700 फर्जी कंपनियों से जुड़े दस्तावेज भी बरामद किए थे। इन दस्तावेजों की पड़ताल के बाद ईडी की टीम दोबारा मंगलवार रात राजधानी आई और बुधवार सुबह सहारा के कॉरपोरेट ऑफिस जाकर छानबीन शुरू कर दी। ईडी के हाथ लगे सुबूतों में कई शहरों में सहारा द्वारा कंपनियों के नाम पर खरीदी गईं बेशकीमती भूखंडों की रजिस्ट्री के दस्तावेज भी शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक इन कंपनियों के निदेशकों के बारे में छानबीन की जा रही है। इस मामले में ईडी सहारा की कंपनियों के कई निदेशकों को बीते दिनों अपने कोलकाता दफ्तर में तलब करके पूछताछ भी कर चुका है।