EARTUKE: दिल्ली-NCR में 4.0 तीव्रता का भूकंप; लोग बोले- लगा जैसे ट्रेन रुकी

नई दिल्ली। सोमवार की सुबह करीब 5:36 बजे दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4 मापी गई है। भूकंप का केंद्र नई दिल्ली था और इसकी गहराई 5 किलोमीटर बताई गई है।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दी। भूकंप के तेज झटकों से दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है। भूकंप की जानकारी सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट किया उन्होंने लोगों से शांत रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि अधिकारी स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं।
भूकंप का केंद्र नई दिल्ली
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र भूकंप का केंद्र नई दिल्ली था और इसकी गहराई 5 किलोमीटर थी। भूकंप आने के बाद कई इलाकों में लोग घबराकर बाहर निकल आए। भूकंप का झटका इतना तेज था कि बाहर खड़ी कार भी हिल गई। अधिकारी ने बताया कि इस क्षेत्र में हर 2-3 साल में हल्के भूकंप के झटके महसूस होते हैं। 2015 में यहां 3.3 तीव्रता का भूकंप भी दर्ज किया गया था। भूकंप के साथ एक तेज आवाज भी सुनाई दी, जिससे लोग डर गए।
राजनीतिक नेताओं ने सोशल मीडिया में किया मैसेज
- आप नेता आतिशी ने ‘X’ पर लिखा, “दिल्ली में तेज भूकंप महसूस हुआ, मैं ईश्वर से सभी की सुरक्षा की प्रार्थना करती हूं।”
- पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इसी पोस्ट को री-शेयर करते हुए सुरक्षा की कामना की।
- कांग्रेस की प्रवक्ता रागिनी नायक ने लिखा, “10 मिनट पहले दिल्ली में तेज झटके महसूस हुए, नींद खुल गई। उम्मीद है कि सभी सुरक्षित होंगे।”
टेक्टोनिक प्लेट्स टकराने से आता है भूकंप
धरती की सतह 7 बड़ी और कई छोटी टेक्टोनिक प्लेट्स से मिलकर बनी है। ये प्लेट्स लगातार तैरती रहती हैं और कभी-कभी आपस में टकरा जाती हैं। टकराने पर दबाव बढ़ता है और प्लेट्स टूटने लगती हैं, जिससे भूकंप आता है।





