म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप, PM मोदी ने जताई चिंता

नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने म्यांमार और थाईलैंड में आए भीषण भूकंप पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि भारत हर संभव मदद देने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा है कि म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप के बाद की स्थिति से चिंतित हूं. सभी की सुरक्षा और खुशहाली के लिए प्रार्थना करता हूं. भारत हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है. इस संबंध में हमने अपने अधिकारियों को तैयार रहने को कहा है और विदेश मंत्रालय से दोनों देशों की सरकारों के साथ लगातार संपर्क में रहने को कहा है.

असल में म्यांमार में शुक्रवार को 7.7 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया. जिसके 12 मिनट बाद ही 6.4 तीव्रता का आफ्टरशॉक महसूस किया गया. अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार भूकंप का केंद्र सागाइंग शहर से 16 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में था और इसकी गहराई 10 किलोमीटर थी. जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज GFZ के अनुसार, भूकंप का केंद्र मांडले शहर के पास था. थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक समेत कई इलाकों में भी तेज झटके महसूस किए गए.

म्यांमार की राजधानी नेपीडॉ और सबसे बड़े शहर यंगून में शक्तिशाली झटके महसूस किए गए. रिपोर्टों के मुताबिक, मांडले क्षेत्र में कुछ इमारतें ढह गई हैं और मांडले व यंगून के बीच कई सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं. पूर्वोत्तर भारत और चीन के कुछ हिस्सों में भी भूकंप के हल्के झटके दर्ज किए गए.

बैंकॉक में भूकंप के कारण एक निर्माणाधीन ऊंची इमारत गिर गई, जिससे संभावित हताहतों की आशंका जताई जा रही है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक बहुमंजिला इमारत को धूल के गुबार में ढहते हुए देखा गया, जिससे वहां मौजूद लोग घबराकर भागने लगे. बैंकॉक में ऊंची इमारतों की छतों पर बने पूलों से पानी गिरने लगा और कई जगहों पर मलबा भी गिरा. एजेंसी इनपुट

 

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
वो कौन-सी चीजें हैं जिन्हें सुबह उठकर नहीं देखना चाहिए बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
वो कौन-सी चीजें हैं जिन्हें सुबह उठकर नहीं देखना चाहिए बॉक्स ऑफिस कलेक्शन