दुर्ग डीएसपी और एएसआई का तबादला, एसपी ने जारी किया निर्देश

दुर्ग। दुर्ग जिले में पुलिस विभाग की गलत कार्यवाही के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। दुर्ग रेंज के आईजी राम गोपाल गर्ग ने 13 मार्च को डीएसपी क्राइम हेम प्रकाश नायक और एएसआई झा के खिलाफ कार्रवाई की।

आईजी ने डीएसपी हेम प्रकाश नायक को दुर्ग एसपी कार्यालय भेज दिया है, जहां वे अब अपराध संबंधित कार्य देखेंगे। इसके साथ ही ANTF का प्रभार अब छावनी डीएसपी हरीश पाटिल को दिया गया है और क्राइम यूनिट का प्रभार डीएसपी अजय सिंह को सौंपा गया है। कार्रवाई का कारण दुर्ग पुलिस सार्वजनिक नहीं कर रही है।  इसके अलावा, वैशाली नगर थाने में पदस्थ एएसआई झा को भी लाइन अटैच कर दिया गया है।

एएसआई झा पर आरोप है कि उन्होंने एक ठगी के आरोपी बीजेपी नेता को गुप्त सूचना लीक कर उसे फरार होने का मौका दिया और अग्रिम जमानत दिलवाने में मदद की। अब एएसआई झा की कॉल डिटेल की जांच की जाएगी, और यदि आरोप सही पाए गए तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
आईपीएल विजेताओं की सूची (2008-2024) दुनिया के 10 बड़े जंगल कौन-कौन से हैं?
आईपीएल विजेताओं की सूची (2008-2024) दुनिया के 10 बड़े जंगल कौन-कौन से हैं?