प्रीमियम दुकान से बेच रहे थे डुप्लीकेट शराब, फ्लाइंग टीम की दबिश से खुलासा
महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में प्रीमियम शराब दुकान से मिलावटी शराब दुकान बिकने की सूचना मिलने के बाद आबकारी अफसरों ने औचक निरीक्षण किया और दुकान कर्मियों पर कार्रवाई की।
आबकारी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार महासमुंद जिले के बागबाहरा ब्लाॅक के शहर में स्थित प्रीमियम अंग्रेजी शराब दुकान में मिलावट की शिकायत पर उड़नेदस्ते की टीम पहुंची थी। टीम ने यहां पर जांच की तो ब्रांडेड शराब मैकडावल नंबर वन, आफ्टर डार्क, ग्रेन व्हीस्की जैसे शराब के बोतलों में डुप्लीकेट शराब मिली। निरीक्षण के दौरान अफसरों ने बोतल के ढक्कन को खुला पाया और निर्धारित मानक के अनुरूप नहीं होना पाया गया।
जिससे उक्त शराब में मिलावट करने की पुष्टि हुई। मिलावट के संबंध में पूछताछ किए जाने पर दुकान में उपस्थित कर्मचारियों से मुख्य विक्रेता प्रेम साहू, विक्रयकर्ता अमित शर्मा तथा मल्टीपरपज वर्कर नितेश शर्मा द्वारा शराब में मिलावट किया जाना स्वीकार किया। कर्मचारियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोप पत्र दिया गया। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर जमानत एवं मुचलका पर रिहा कर दिया गया। दुकान कर्मचारियों को आरोप पत्र देकर सेवा से ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है। मामला न्यायालय में पेश किया जाएगा।