डीएसपी कल्पना शर्मा पर आरोप लगाने वाला दीपक टंडन मुश्किल में, कोरबा कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट

रायपुर। डीएसपी कल्पना शर्मा पर गंभीर आरोप लगाने वाले दीपक टंडन उर्फ अंबेडकर टंडन की मुसीबतें बढ़ गई हैं। जानकारी के अनुसार, कोरबा की कटघोरा कोर्ट ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। कोर्ट में आज 12 दिसंबर को उनकी पेशी तय थी, पर वे हाजिर नहीं हुए।

बताया जा रहा है कि दीपक टंडन पर पहले से ही 420 का मामला दर्ज है। यही वह आरोपी है जिसने डीएसपी कल्पना वर्मा को करीब 2 करोड़ रुपए के गिफ्ट देने और प्यार में फंसाने जैसे आरोप लगाए थे। इसके बाद उन्होंने कई स्क्रीनशॉट और कथित वीडियो पत्रकारों को भी भेजे थे।

इधर, डीएसपी कल्पना वर्मा के पिता ने दीपक की पत्नी बरखा टंडन पर 40 लाख रुपए के लेनदेन में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। यह मामला भी कोर्ट में चल रहा है।

कटघोरा स्थित न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कु. रंजू वैष्णव की कोर्ट ने दीपक टंडन को पेश होने का आदेश दिया था, लेकिन अनुपस्थित रहने पर अब गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया गया है।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई