पेयजल संकट: ‘हर घर जल’ योजना दम तोड़ती दिख रही..

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के तखतपुर जनपद के ग्राम घुटकू में पेयजल संकट विकराल होता जा रहा है। विशेषकर स्टेशन पारा और बंधवा पारा के ग्रामीणों को दो महीने से पीने के पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि लोगों को कई किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ रहा है।
‘हर घर जल’ योजना अधर में, टंकियां बनीं लेकिन चालू नहीं
ग्रामीणों का कहना है कि केंद्र और राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘हर घर जल’ के अंतर्गत जनजीवन मिशन के तहत इन दोनों मोहल्लों में:
स्टेशन पारा में सोलर टंकी
बंधवा पारा में सामान्य पानी टंकी
का निर्माण तो हुआ, लेकिन आज तक ये टंकियां चालू नहीं की गईं।
“हमसे कहा गया था कि हर घर में नल से जल मिलेगा, लेकिन हमें तो अब कुएं और हैंडपंप भी नहीं मिल रहे” – एक बुजुर्ग ग्रामीण
भ्रष्टाचार का आरोप, अधूरी पड़ी योजनाएं
ग्रामीणों ने निर्माण कार्य में भारी भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि योजना के नाम पर सिर्फ कागजों में प्रगति हुई है, जमीनी हकीकत कुछ और ही है।
पाइपलाइन बिछाई नहीं गई
टंकियों को जोड़ा नहीं गया
मोटर और सोलर सिस्टम अधूरा पड़ा है
ग्रामीणों का आरोप है कि स्थानीय ठेकेदार और संबंधित अधिकारियों की मिलीभगत से योजना आधे रास्ते में ही छोड़ दी गई।
कलेक्टर से लगाई गुहार, जल्द समाधान की मांग
थक-हारकर ग्रामीणों ने अब कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है और मांग की है कि:
अधूरी पड़ी टंकियों को जल्द चालू किया जाए
भ्रष्टाचार की जांच कराई जाए
नियमित जल आपूर्ति की व्यवस्था बहाल की जाए
गर्मी में हालात और बिगड़ते जा रहे हैं
इस वक्त तापमान लगातार 40 डिग्री सेल्सियस के पार जा रहा है और ऐसे में पानी की अनुपलब्धता से बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
“गर्मी से तो जैसे-तैसे निपट लेते हैं, लेकिन पानी न हो तो जीना मुश्किल हो जाता है” – स्थानीय महिला ग्रामीण
क्या कह रहे हैं जिम्मेदार?
फिलहाल स्थानीय प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक इस मुद्दे को संज्ञान में लिया गया है और जांच की प्रक्रिया जल्द शुरू हो सकती है।





