गर्मियों में न बनाएं ये गलतियां, वरना ‘आग का गोला’ बन सकती है आपकी Electric Car

नई दिल्ली, 14 अप्रैल 2025 :गर्मियों में इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लेकर थोड़ी सी लापरवाही भी बड़े हादसे का कारण बन सकती है। जैसे-जैसे तापमान बढ़ रहा है, इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि गर्मियों के मौसम में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बैटरी को लेकर अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए।
पहली गलती जो अधिकतर लोग करते हैं, वह है बैटरी को 100 प्रतिशत तक चार्ज करना। किआ की आधिकारिक साइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, लिथियम-आयन बैटरियां 30% से 80% के बीच चार्ज पर सबसे बेहतर परफॉर्म करती हैं। बार-बार फुल चार्ज करने से बैटरी पर अनावश्यक दबाव पड़ता है और गर्मियों में यह प्रैक्टिस आग लगने के जोखिम को भी बढ़ा सकती है।
दूसरी बड़ी गलती है डायरेक्ट सनलाइट में कार को चार्ज करना। गर्मी में बैटरी चार्जिंग के दौरान अपने आप ही तापमान बढ़ता है, लेकिन अगर गाड़ी सीधे सूरज की रोशनी में चार्ज हो रही है तो बैटरी का तापमान और भी अधिक हो जाता है। इससे बैटरी की क्षमता घट सकती है और आग लगने का खतरा बढ़ सकता है।
इन जोखिमों से बचने के लिए गर्मियों में कार को छायादार या ठंडी जगह पर चार्ज करें और फुल चार्ज करने से बचें। इसके अलावा, बैटरी की स्थिति पर नियमित रूप से नजर रखना और वाहन निर्माता की ओर से दी गई गाइडलाइंस का पालन करना जरूरी है।
जरा सी लापरवाही न सिर्फ आपकी गाड़ी को बल्कि आपकी जान और आसपास के लोगों की सुरक्षा को भी खतरे में डाल सकती है। इसलिए गर्मियों में EV यूजर्स को सतर्क और जागरूक रहना होगा।





