क्या आप जानते हैं, भारत सरकार की इस योजना से मिलती है पेंशन

नई दिल्ली।  भारत सरकार देश के लोगों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाती है. सरकार की अलग-अलग योजनाओं का लाभ देश के अलग-अलग लोगों को मिलता है. बहुत से लोग ऐसे होते हैं. जो ऐसी नौकरी नहीं करते. जिनके पास भविष्य के लिए फंड इकट्ठा करने का जरिए नहीं रहता. कई लोग होते हैं. जो जिस दिन कमाते हैं. उसी दिन खर्च कर देते हैं.

ऐसे लोगों की  सैलरी फिक्स नहीं होती है. तो पेंशन का भी कई बंदोबस्त नहीं होता. लेकिन इस तरह के गरीब मजदूरों को भारत सरकार की एक योजना के जरिए पेंशन की सुविधा मिलती है. चलिए आपको बताते हैं. कौनसी है यह योजना और कैसे मिलती है इस योजना में पेंशन. कितना रुपये  करने होते हैं जमा.

साल 2019 में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले मजदूरों के लिए प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना शुरू की थी. इस योजना के तहत 60 साल की उम्र के बाद मजदूरों को सरकार की ओर से हर महीने 3000 रुपये की पेंशन दी जाती है. इस योजना के जरिए अब तक देश के 30 करोड़ असंगठित क्षेत्र के मजदूर लाभ लेने के लिए आवेदन कर चुके हैं.

सरकार की ओर से शुरू की गई प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में असंगठित क्षेत्र की मजदूरों के लाभ मिलता है. जिनमें कपड़ा धोने वाले, रिक्शा चलाने वाले, खेती करने वाले, कंस्ट्रक्शन में काम करने वाले, ईंट भट्ठा पर काम करने वाले, कूड़ा बीनने वाले, दूसरों के घरों में काम करने वाले , भूमिहीन मजदूर , जूते सिलने वाले मजदूर , सिर पर बोझ होने वाले मजदूर , मिड डे मील में काम करने वाले मजदूर इस तरह के असंगठित क्षेत्रों के मजदूर इस योजना में आवेदन दे सकते हैं.

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत 60 साल के बाद पेंशन पाने के लिए मजदूरों को 18 साल से लेकर 40 साल तक की उम्र में आवेदन करना जरूरी है. यानी योजना में कम से कम 20 साल तक कंट्रीब्यूशन देना जरूरी है. अगर कोई 18 साल की उम्र में योजना में निवेश करना शुरू करता है. तो उसे 3000 रुपये की पेंशन के लिए हर महीने 55 देने होंगे. वहीं अगर कोई 40 साल की उम्र में योजना में निवेश करना शुरू करता है. तो उसे हर महीने 200 रुपये जमा करने होंगे. बता दें जितने रुपये मजदूर की ओर से जमा किए जाते हैं. उतने ही रुपये योजना में सरकार भी जमा करती है.

 

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई