बलौदा बाजार में सेक्सटॉर्सन का गंदा खेल उजागर, नौकरीपेशा युवाओं को टिफिन के साथ मुहैया कराते थे विशेष सर्विस!
बलौदा बाजार जिले में एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश हुआ है जो टिफिन सर्विस के नाम पर जिम्मफरोशी और ब्लैकमेलिंग का काला धंधा करता था. गिरोह टिफिन सर्विस के नाम पर शहर में अकेले रह रहे नौकरी पेशा लोगों को जिस्मफरोशी करने वाली लड़कियां भेजकर उन्हें ब्लैकमेल करता था.
पुलिस ने आरोपी टिफिन सेंटर संचालक लक्ष्मीकांत को गिरफ्तार कर जेल भेजा
आरोप है कि गिरफ्तार टिफिन संचालक व सेक्सटार्शन गैंग सरगना स्वास्थ्य कर्मचारी को टिफिन के साथ जिस्मफरोशी का धंधा कर रही लड़की भेजकर उसकी निजी तस्वीर निकलवाई और फिर तस्वीर वायरल करने की धमकी देकर उससे 11 लाख रुपए की वसूली की. पुलिस ने आरोपी टिफिन सेंटर संचालक लक्ष्मीकांत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
नौकरी पेशा लोगों को अपना शिकार बनाता था सेक्सटॉर्शन गिरोह का संचालक
रिपोर्ट के मुताबिक टिफिन संचालक नौकरी पेशा लोगों को अपना शिकार बनाता था और टिफिन के साथ लड़कियां परोसकर उनके निजी पलों की तस्वीर निकालकर उन्हें ब्लैकमेल कर मनचाही पैसों की उगाही करता था और पैसा नहीं चुकाने पर लोगों के निजी पलों की तस्वीरों को इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी देता था.
बलौदाबाजार में लगातार पांचवां सेक्सटॉर्शन का केस थाने ने दर्ज किया गया
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बलौदा बाजार सिटी कोतवाली पुलिस सेक्सटॉर्शन मामले में पांचवीं एफआईआर दर्ज की है. पांचवां एफआईआर बलौदा बाजार में पदस्थ स्वास्थ्य कर्मचारी का है. सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी टिफिन व्यवसायी लक्ष्मी कांत केशरवानी, पुष्प माला फेंकर और रवीना टंडन को मामले में आरोपी बनाया है.
टिफिन के साथ लड़की भेजकर पीड़ित पर FIR करने नाम पर पैसे ऐंठता था गैंग
पुलिस के मुताबिक गिरोह का सरगना टिफिन सेंटर संचालक उन तमाम लोगों को टिफिन पहुंचता है जो अपने परिवार से दूर रहकर नौकरी पेशा और व्यापार करते हैं. गिरोह ने स्वास्थ्य कर्मी को टिफिन के साथ लड़की की सप्लाई कर उसके अंतरग पलों के वीडियो बना लिए और लड़की को थाने में एफआईआर दर्ज कराने के लिए भेज दिया.
सरगना के साथ गिरफ्तार महिलाओं को पहले भी गिरफ्तार कर चुकी है पुलिस
सीएमएचओ कार्यालय में पदस्थ स्वास्थ्य कर्मी से टिफिन संचालक 11 लाख रुपए वसूल किए. टिफिन संचालक के साथ आरोपी बनाई गई महिलाओ पर आरोप है कि मजबूर लड़कियों को गलत धंधे में लाती थी. आरोपी महिला पुष्पमाला फेंकर और रवीना टंडन को पुलिस पहले भी सेक्सटॉर्शन के मामले में गिरफ्तार कर चुकी है.
सेक्सटॉर्शन के मामले में सिटी कोतवाली पुलिस अब तक 5 एफआईआर दर्ज की जा चुकी है. इसमें कबाड़ व्यवसायी, ब्याज का धंधा करने वाला व्यवसायी, कंपनी से रिटायर कर्मी, बैंक कर्मचारी जैसे रसूखदार शामिल हैं, जिसे गिरोह अब तक 52 लाख रुपए की वसूली होने कर चुका है. पुलिस दर्ज पांच एफआईआर में 9 आरोपियों की गिरफ्तार कर चुकी है.
सेक्सटॉर्शन के पिछले चारों केस में सरकारी गवाह बना था गिरफ्तार सरगना
कोतवाली सिटी पुलिस ने जिस टिफिन सेंटर संचालक लक्ष्मी कांत केशरवानी को पुलिस गिरफ्तार किया है, उसको पहले सभी चारों मामले में गवाह बनाया गया था. पुलिस ने बताया कि आरोपी बनाए गए टिफिन सेंटर संचालक ने खुद को बचाने के लिए सरकारी गवाह बन गया था. इसके कारण पुलिस की कार्यप्रणाली और कार्रवाई पर सवाल खड़े हो रहे हैं