मध्यप्रदेश

दिग्विजय सिंह ने नरोत्तम मिश्रा पर लगाए गंभीर आरोप, हिमांशु भार्गव की सुरक्षा की अपील

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाते हुए फेसबुक पर एक पोस्ट साझा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि नरोत्तम मिश्रा, जो सुरेंद्र दुबे नामक आदतन अपराधी के साथ जुड़े हुए हैं, दतिया जिले के हिमांशु भार्गव की हत्या करा सकते हैं। दिग्विजय ने दतिया एसपी से शिकायत की और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से अपील की कि हिमांशु और उसके परिवार को तत्काल सुरक्षा प्रदान की जाए।
slides4 1737195045

दिग्विजय ने फेसबुक पोस्ट में कहा कि सुरेंद्र दुबे, जिसे दतिया जिला सत्र न्यायालय से 5 साल की सजा सुनाई गई थी, आदतन अपराधी है और 20 साल पहले रघुबर दयाल को गोली मार चुका है। उन्होंने आरोप लगाया कि हिमांशु भार्गव को शक है कि नरोत्तम मिश्रा और सुरेंद्र दुबे मिलकर उसकी हत्या करवा सकते हैं, जिसके बारे में हिमांशु ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की थी।

इसके साथ ही, दिग्विजय ने कहा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिमांशु ने आरोप लगाया कि दतिया पुलिस ने उनकी सीएम हेल्पलाइन शिकायत बिना उनकी सहमति के वापस ले ली। इसके बाद, दतिया प्रशासन ने हिमांशु के परिवार को परेशान करने के लिए उनके घर की नापजोख की। दिग्विजय ने इसे न केवल हिमांशु, बल्कि उन सभी लोगों के साथ हो रहे उत्पीड़न का उदाहरण बताया, जो नरोत्तम मिश्रा का विरोध करते हैं।

उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की कि हिमांशु और उसके परिवार को तुरंत सुरक्षा दी जाए ताकि कोई अनहोनी न हो सके।

Show More

Related Articles

Back to top button
Myths & Facts: क्या सिर्फ महिलाओं को ही होता है माइग्रेन? जानिए इस भयानक सिरदर्द से जुड़ी जरूरी बातें Weight Loss Tips: क्या 10 दिनों में वजन घटाना है संभव? जानिए फटाफट मोटापा कम कैसे करें
Myths & Facts: क्या सिर्फ महिलाओं को ही होता है माइग्रेन? जानिए इस भयानक सिरदर्द से जुड़ी जरूरी बातें Weight Loss Tips: क्या 10 दिनों में वजन घटाना है संभव? जानिए फटाफट मोटापा कम कैसे करें बढ़ती उम्र और त्वचा की झुर्रियों को दूर भगाने के लिए 7 योगासन सुबह जल्दी उठने के 5 फायदे आपकी जिंदगी बदल देंगे