‘Dhoom 3’ के आमिर खान की तर्ज पर जुड़वा भाइयों का खेल, एक करता था चोरी, दूसरा देता था पुलिस को चकमा”
मऊगंज। बॉलीवुड की मशहूर फिल्म ‘धूम 3’ में आमिर खान बैंकों में चोरी करने के बाद गायब हो जाते थे और उसी समय वह दूसरी जगह भी होते थे। फिल्म में आमिर का डबल रोल था लेकिन पुलिस को इसका पता नहीं था, इसलिए पुलिस से बच जाते थे। ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश के मऊगंज से सामने आया है, जहां दो जुड़वा भाई मिलकर ‘धूम 3’ की आमिर खान की तरह चोरी कर पुलिस को चकमा दे रहे थे।
3 शातिर चोरों को पुलिस न पकड़ा
मऊगंज पुलिस ने चोरी की इस बड़ी वारदात का खुलासा किया है, जिसमें तीन चोरों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से दो जुड़वा भाई, सौरभ वर्मा और संजीव वर्मा, शातिर अपराधी थे। ये दोनों चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए बहुत ही चालाकी से काम करते थे।
एक CCTV में, दूसरा भाई करता था चोरी
वारदात के दौरान एक भाई किसी अन्य स्थान पर CCTV कैमरे के सामने रहता था, जबकि दूसरा भाई साथियों के साथ मिलकर चोरी करता था। घटना के समय आरोपी के दूसरी जगह मौजूद होने का सबूत पाकर बरी हो जाते थे। इस तरह से एक भाई वारदात करने के बाद पुलिस को गुमराह करने में सफल रहता था।
23 दिसंबर की चोरी में पकड़े गए
23 दिसंबर को मऊगंज के चाक मोड़ इलाके में सत्यभान सोनी के घर में चोरी हुई थी, जिसमें लाखों रुपये के जेवरात और नगदी चोरी किए गए थे। पुलिस ने जांच शुरू की और तीन आरोपियों को पकड़ा, जिनमें सौरभ वर्मा, रविशंकर विश्वकर्मा और जगन्नाथ केवट शामिल थे।
एक जैसे कपड़े पहनकर चकमा देते थे जुड़वा भाई
एसपी रसना ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने तीन चोरों को पकड़ा, जिनमें सौरभ वर्मा, रविशंकर विश्वकर्मा, और जगन्नाथ केवट शामिल थे। सौरभ वर्मा का जुड़वा भाई संजीव वर्मा था, जो हूबहू उसी जैसा दिखता था। सौरभ के साथ चोरी की वारदातों में संजीव की अहम भूमिका होती थी, क्योंकि वह अन्य जगह सीसीटीवी निगरानी में रहता था और पुलिस को गुमराह करता था।
पहचानने में मुश्किल हुई
दोनों जुड़वा भाई कभी एक साथ नहीं रहते थे, और उनकी पहचान कुछ गिने-चुने लोगों को ही थी। इन जुड़वा भाइयों के एक जैसे दिखने और एक ही रंग के कपड़े पहनने के कारण पुलिस को इन्हें पहचानने में मुश्किल हुई। पुलिस ने जब एक को पकड़ा, तो दूसरा पैरवी करने पहुंचा, जिससे जुड़वा भाइयों का राज खुला और लाखों रुपए के चोरी के जेवरात बरामद किए गए।