धमतरी: चाकूबाजी केस में लापरवाही, महिला SI सरिता मानिकपुरी सस्पेंड

धमतरी।थाना अर्जुनी में हुई चाकूबाजी की एक घटना में लापरवाही बरतने पर महिला उप निरीक्षक (SI) सरिता मानिकपुरी को सस्पेंड कर दिया गया है।

घटना 16 जून की रात की है, जब चाकूबाजी के एक मामले में संदेही अंकुर अग्रवाल को थाना अर्जुनी में पूछताछ के लिए बैठाया गया था। बाद में जांच में उसे नामजद आरोपी भी माना गया, लेकिन उसी रात वह थाने से फरार हो गया।

इस गंभीर लापरवाही को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने तत्काल जांच के आदेश दिए। जांच की जिम्मेदारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को दी गई, जिन्होंने अपनी रिपोर्ट में उप निरीक्षक सरिता मानिकपुरी की ड्यूटी में गंभीर लापरवाही और कर्तव्यहीनता पाई।

रिपोर्ट के आधार पर 24 घंटे के भीतर SI सरिता मानिकपुरी को सस्पेंड कर रक्षित केंद्र धमतरी में अटैच कर दिया गया है।

इस मामले में अब तक मुख्य आरोपी कुलदीप समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वारदात में इस्तेमाल हुआ चाकू भी बरामद कर लिया गया है। पीड़ित का इलाज कराया गया है और वह अब स्वस्थ है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में लगातार प्रयास कर रही है और केस में गंभीर धाराएं जोड़ी गई हैं।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई