धमतरी: पुलिस अधीक्षक ने अर्जुनी थाने का किया वार्षिक निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

धमतरी जिले में पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार (भा.पु.से.) ने थाना अर्जुनी का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर, कार्यालय, शस्त्रागार, महिला हेल्प डेस्क और अभिलेखों की स्थिति का जायजा लिया। साथ ही थाना प्रभारी और अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों को साफ-सफाई, लंबित मामलों के निपटान और अपराध नियंत्रण के संबंध में दिशा-निर्देश भी दिए।
प्रशंसा और दंड का संतुलन
निरीक्षण की शुरुआत में पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिसकर्मियों की परेड ली और उनके टर्नआउट की जांच की। इस दौरान सउनि रामसिंह साहू और आरक्षक अनिल साहू को अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रशंसा मिली, जबकि प्रआर. भूपेश सिन्हा को बेहतर नक्शा तैयार करने के लिए नगद पुरस्कार दिया गया। सीसीटीएनएस पर जानकारी सही तरीके से प्रस्तुत करने के लिए आरक्षक लुकेश ठाकुर को भी इनाम दिया गया। दूसरी ओर, बीट सिस्टम की लापरवाही पर बीट प्रभारी लक्ष्मी शंकर मडलेश्वर को दंडित किया गया और थाना प्रभारी चंद्रकांत साहू को चेतावनी दी गई।
लंबित मामलों के शीघ्र निपटान पर जोर
पुलिस अधीक्षक ने थाने में दर्ज गंभीर अपराध, लंबित शिकायतें, मर्ग और अन्य प्रकरणों के शीघ्र निपटान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ई-साक्ष्य और तकनीकी संसाधनों का अधिकतम उपयोग करते हुए नए कानूनों के अनुरूप जांच की जाए। केस डायरी का नियमित अध्ययन करने और अपराधों की त्वरित विवेचना के लिए भी सभी विवेचकों को सख्त निर्देश दिए गए।
जनहित में संवेदनशील पुलिसिंग के निर्देश
पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि थाने में आने वाले आम नागरिकों के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार हो और उनकी समस्याओं का समाधान समयबद्ध तरीके से किया जाए। उन्होंने बेसिक पुलिसिंग और विजिबल पुलिसिंग के तहत शाम को पैदल गश्त, ढाबा-होटल-लॉज की चेकिंग, बदमाशों पर नजर और अवैध गतिविधियों जैसे सट्टा, जुआ और शराब बिक्री पर सख्ती से कार्रवाई के निर्देश दिए।





