धमतरी: जिला बदर बदमाश हिमांचल गौतम गिरफ्तार, बिना अनुमति के धमतरी में घूम रहा था

धमतरी। पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के सख्त निर्देश पर जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए गुंडा-बदमाशों और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इसी कड़ी में कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
सूचना मिली थी कि जिला बदर और निगरानी बदमाश हिमांचल गौतम उर्फ चिन्टू (उम्र 19 वर्ष), निवासी मोटर स्टैंड वार्ड, धमतरी, रत्नाबांधा चौक इलाके में बिना अनुमति के घूम रहा है। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस टीम ने तुरंत घेराबंदी कर उसे हिरासत में लिया।
पूछताछ में आरोपी के पास धमतरी जिले में प्रवेश का कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला। इसके बाद आरोपी को छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम 1980 की धारा 15 और धारा 223 बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
गौरतलब है कि हिमांचल गौतम को 09 अप्रैल 2025 को जिला दंडाधिकारी द्वारा जिलाबदर किया गया था। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश मरई, प्रआर. रवि जगने, दिलेश्वर कुजूर, आरक्षक भूपेन्द्र पदमशाली और रूपेश रजक की अहम भूमिका रही।





