नक्सलगढ़ रायगुड़म बाइक से पहुंचे डिप्टी सीएम, जवानों से की मुलाकात

सुकमा/दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके रायगुड़म में आज़ादी के बाद पहली बार कोई मंत्री बाइक से पहुंचे हैं। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने यहां जवानों से मुलाकात की और इलाके की स्थिति का जायजा लिया। वे कुछ देर में गांव के लोगों से भी मिलेंगे।

रायगुड़म इलाका लंबे समय से नक्सलियों के कब्जे में रहा है, जिससे यहां प्रशासनिक पहुंच सीमित थी। लेकिन अब सुरक्षा बलों की मौजूदगी बढ़ने के बाद यह इलाका सरकार की निगरानी में आ रहा है। इस दौरान बस्तर IG पी. सुंदरराज, CRPF DIG सूरज पाल वर्मा, कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव, SP किरण चव्हाण और CRPF कमांडेंट नवीन भी डिप्टी सीएम के साथ मौजूद रहे।

अमित शाह के दौरे की तैयारियां जोरों पर

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 4 अप्रैल को दंतेवाड़ा दौरे पर आ सकते हैं। इसे लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त हथियारबंद जवान तैनात किए गए हैं।

हालांकि, अभी तक अमित शाह के दौरे का आधिकारिक शेड्यूल जारी नहीं हुआ है। लेकिन प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक, वे सुबह 11:15 बजे दंतेवाड़ा पहुंच सकते हैं। यहां वे 11:30 बजे दंतेश्वरी मंदिर में दर्शन करेंगे और फिर आगे का कार्यक्रम शुरू होगा।

इस दौरे को लेकर प्रदेश और जिला स्तर के अफसर पूरी तैयारी में जुटे हैं। दौरे के दौरान अमित शाह सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर सकते हैं और नक्सल प्रभावित इलाकों को लेकर अहम घोषणाएं भी कर सकते हैं।

 

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
समर फैशन अलर्ट: हर अलमारी में होने चाहिए ये 5 रंगों के कपड़े, जो शरीर को पहुंचाएंगे आराम गर्मी से झुलसने लगा है? एलोवेरा मास्क से पाएं तुरंत राहत और निखार
समर फैशन अलर्ट: हर अलमारी में होने चाहिए ये 5 रंगों के कपड़े, जो शरीर को पहुंचाएंगे आराम गर्मी से झुलसने लगा है? एलोवेरा मास्क से पाएं तुरंत राहत और निखार