Deadly attack over comment: युवती की रील्स में कमेंट करना पड़ा भारी, सनकी भाई ने ताबड़तोड़ चाकू से किया हमला, युवक की हालत गंभीर

धमतरी। सोशल मीडिया के दौर में किसी की पोस्ट पर साधारण कमेंट कभी-कभी व्यक्तिगत विवाद का रूप ले लेता है। ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला धमतरी से सामने आया है, जहां इंस्टाग्राम पर एक युवती की रील पर किया गया एक साधारण कमेंट एक युवक के लिए मुसीबत बन गया। युवती के सनकी भाई ने उसे कॉल कर बुलाया और उस पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।

इसके बाद युवक को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। मामला अर्जुनी थाना क्षेत्र का है। बता दें कि पीड़ित युवक का नाम सागर साहू है। सागर ने बताया कि उसने एक युवती की इंस्टाग्राम रील पर “aise ka” लिखकर कमेंट किया था। लड़की के भाई हर्ष साहू ने जब कमेंट देखा तो उसने उसे फोन कर मिलने के लिए बुलाया, जब वह मिलने के लिए पहुंचा तो मौके पर युवती के भाई के साथ 4-5 अन्य लड़के भी मौजूद थे। इस दौरान उसने मेरी बहन की रील पर ऐसा कमेंट क्यों किया कहकर विवाद करने लगा और फिर अचानक पास में रखे चाकू से उस पर ताबड़तोड़ हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।

इस घटना में युवक की छाती, कमर और हाथ पर चाकू से गंभीर चोटें आई हैं। अर्जुनी थाना प्रभारी सन्नी दुबे ने बताया कि बीती रात उन्हें कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि किसी युवक ने सागर साहू नामक युवक को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। इसके बाद जब हमने अस्पताल जाकर देखा तो सूचना सही पाई गई। पूछताछ में पता चला है कि गांव का रहने वाला हर्ष साहू नामक युवक ने इस वारदात को अंजाम दिया है। इसके बाद हमने प्राथमिकी दर्ज कर उसे हिरासत में लिया है और विधिवत कार्रवाई की जा रही है।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
Shaving रोज करना – अच्छा या बुरा? और दाढ़ी वालों के लिए टिप्स रात को सोने से पहले पुरुष क्यों खाएं इलायची? जानिए ज़बरदस्त फायदे!
Shaving रोज करना – अच्छा या बुरा? और दाढ़ी वालों के लिए टिप्स रात को सोने से पहले पुरुष क्यों खाएं इलायची? जानिए ज़बरदस्त फायदे!